BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा.

श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: हाल ही में हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज (Test Series) में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने डेब्यू टेस्ट धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया. श्रेयस अय्यर अपने डेब्यू मैच में शतक और अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अय्यर के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर कई दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की हैं. वहीं, बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के मुताबिक श्रेयस अय्यर का असली टेस्ट दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होगा. Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली तोड़ सकते हैं इन दिग्गजों के ये अनोखे रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 65 रन जड़े थे. श्रेयस के इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है. सौरव गांगुली ने कहा कि मैंने उनका फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का औसत देखा, 10 वर्षों की अवधि के लिए उनका औसत 52 था, और ऐसा करने वाले आप कोई साधरण नहीं हो सकते. ऐसे में आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलना जरूरी हैं. श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन उसका असली टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में होगा. मुझे उम्मीद है कि वह वहां भी अच्छा करेगा.

अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक लगाने वाले सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर के इस शतक को अपने निजी अनुभव से जोड़ा और कहा कि इस  बल्लेबाज ने अपने करियर के लिए अच्छी शुरुआत की हैं. वह जहां भी खेलता है, यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. मुझे उम्मीद है कि वह आगे भी अच्छा करेगा क्योंकि वह इस पारी के बाद एक बेहतर खिलाड़ी होगा. और मैं मेरे व्यक्तिगत अनुभव से कहता हूं.

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेली जाएगी.

Share Now

\