BAN Beat Eng 2nd T20: बांग्लादेश ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर टी20 श्रृंखला जीती
बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 20 ओवर में 117 रन ही बनाने दिये जिसके बाद यह लक्ष्य छह विकेट पर 120 रन बनाकर सात गेंद रहते हासिल कर लिया
बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 20 ओवर में 117 रन ही बनाने दिये जिसके बाद यह लक्ष्य छह विकेट पर 120 रन बनाकर सात गेंद रहते हासिल कर लिया. बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की थी जिसमें नजमुल हुसैन की 30 गेंद में 51 रन की पारी ने अहम भूमिका अदा की थी. उन्होंने रविवार को दूसरे टी20 में भी नाबाद 46 रन बनाकर घरेलू टीम को जीत की दौड़ में बरकरार रखा जबकि इंग्लैंड के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट झटक रहे थे. यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का आखिरी दिन WTC फाइनल के नजरिये से अहम, जानें कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला
इंग्लैंड के लिये तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 13 रन देकर तीन विकेट झटके और टीम को उम्मीद जगायी थी लेकिन नजमुल सयंमित बल्लेबाजी करते रहे. बांग्लादेश ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने दोनों सलामी बल्लेबाज लिटन दास और रॉनी तालुकदार के विकेट महज 27 रन पर गंवा दिये थे.
फिर नजमुल एक छोर पर डटे रहे लेकिन टीम के लिये लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं दिख रहा था तभी मेहदी ने 16 गेंद में 20 रन की पारी के दौरान दो छक्के जड़ दिए. आर्चर ने फिर धीमी गेंद पर मेहदी को आउट किया और फिर अफीफ हुसैन के स्टंप उखाड़ दिये. मोईन अली ने कप्तान शाकिब अल हसन का विकेट झटका जिससे 18वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 100 रन था.
नजमुल और तास्किन अहमद ने क्रिस जोर्डन के पहले ओवर में तीन बाउड्री लगा दी. तास्किन ने विजयी चौका लगाया और आठ रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया और डेविड मलान का विकेट झटक लिया.
शाकिब ने फिल साल्ट को आउट किया जिन्होंने 19 गेंद में 25 रन बनाये. तेज गेंदबाज हसन महमूद ने कप्तान जोस बटलर (04) का विकेट झटका. बेन डकेट 28 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिसके बाद मेहदी ने इंग्लैंड के मध्यक्रम को ध्वस्त किया.
तीसरा और अंतिम टी20 मंगलवार को खेला जायेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)