BWF World Championships 2019: पीवी सिंधु चेन यू फेइ को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में, इतिहास रचने से एक कदम दूर

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में पहुंचकर पीवी सिंधु ने एक बार फिर इस रिकॉर्ड के पास पहुंच गई हैं. सेमीफाइनल में सिंधु ने चीन की चेन यू फेइ को एकतरफा अंदाज में मात दी

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (Photo Credit- Getty)

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 (BWF World Championships 2019) के महिला एकल के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में पहुंचकर पीवी सिंधु ने एक बार फिर इस रिकॉर्ड के पास पहुंच गई हैं. सेमीफाइनल में सिंधु ने चीन की चेन यू फेइ को एकतरफा अंदाज में मात दी. 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में 21-7, 21-14 से यह मैच अपने नाम करते हुए सिंधु ने यह कमाल किया. सिंधु ने मुकाबले की शुरुआत से ही चेन पर दबाव बनाने की कोशिश की. दबाव में आने के बाद चेन गलतियां करने लगी, जिसका फायदा सिंधु को मिला और उन्होंने ब्रेक तक 11-3 की लीड हासिल कर ली थी. ब्रेक के बाद चेन क्रोस कोर्ट खेलकर अंक हासिल किए, लेकिन वह लीड को कम करने में नाकाम रही. वहीं सिंधु ने दमदार स्मैश और अच्छे कोर्ट कवरेज के साथ पहला गेम अपने नाम किया.

सिंधु ने सिर्फ 15 मिनट में पहला गेम अपना नाम किया और 8-3 से बढ़त बनाई. पहले गेम में ब्रेक तक वह 11-3 से आगे थीं. सिंधु ने इसके बाद तीन अंक और जीते. वह लगातार छह अंक जीतकर 14-3 से आगे थीं. इसके बाद यू फेइ ने एक अंक जीतकर इस खेल को पलटने की कोशिश जरुर की लेकिन सिंधु ने उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 21-7 से गेम अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें- भारत दौरे के लिए पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी लांस क्लूजनर होंगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच

दूसरे गेम में चेन यू फेई ने सिंधु को शुरुआत में कड़ी टक्कर दी और मुकाबला लगभग बराबरी का रहा. इसके बाद सिंधु ने शॉट्स में वैरिएशन दिखाते हुए अंक हासिल किए वहीं चेन यू फेई ने इस दौरान कई अनफोस्ड एरर किए. मुकाबले के ब्रेक समय में सिंधु ने 11-7 की लीड हासिल कर ली थी. ब्रेक के बाद सिंधु ने फेई को अंक हासिल करने के ज्यादा मौके नहीं दिए और अपना आक्रमक खेल जारी रखा. हालांकि 20 पॉइंट पर पहुंचने के बाद सिंधु ने दो गेम अंक खोए लेकिन आखिरकार 25 मिनट तक चले इस मुकाबले को 21-14 से अपने नाम किया.

पीवी सिंधु लगातार तीसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. लेकिन अभी तक वे इस मुकाबले को जीतने में नाकाम रही हैं. ऐसे में यह मुकाबला और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. पिछले साल हुए मुकाबले में सिंधु को फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से मात मिली थी. इससे पहले साल 2017 में हुए मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने उन्हें हराया था. इस बार में सिंधु का मुकाबला इंडोनेशिया की इंतानोन रतचानोक और जापान की नोजोमी ओकुहारा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा.

Share Now

\