Commonwealth Games 2022: पीवी सिंधु महिला एकल (Single) प्रतियोगिता में 16वें दौर में पहुंची, मालदीव की फातिमथ नबाहा को हराया
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (Photo Credits: Twitter)

बर्मिंघम  [यूके] Birmingham [UK], ACE भारतीय शटलर और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला सिंगल  प्रतियोगिता के अगले दौर में क्रूज करने के लिए अपने 32 मैच के दौर में मालदीव की फातिमथ नाबाहा को हराया.

सिंधु ने सिर्फ दो गेम के बाद ही अपने जीत का रैकेट घुमाया। उन्होंने मैच पर 21-4, 21-11 से कब्जा किया। यह भी पढ़ें:7वें दिन इन खेलों से मेडल की उम्मीद, कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में ये है भारत का आज का शेड्यूल

पहला मैच बेहद एकतरफा रहा और सिंधु ने बिना पसीना बहाए इसे जीतने में सफल रही। मालदीव की खिलाड़ी के लिए दूसरा गेम बेहतर रहा, लेकिन सिंधु ने और भी बेहतर करते हुए दूसरा गेम 21-11 से अपने नाम कर लिया.

मुख्य रूप से, सिंधु CWG 2022 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय मिक्स्ड बैडमिंटन टीम का हिस्सा थीं, भारतीय बैडमिंटन टीम ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मिक्स्ड ग्रुप मैच में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड टीम को मलेशिया के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था और टीम को रजत(Silver) से संतोष करना पड़ा। केवल सिंधु महिला सिंगल में मलेशिया के खिलाफ शिखर संघर्ष(summit clash) में जीत हासिल करने में सफल रही.

किदांबी श्रीकांत 32 मैच के पुरुष एकल(Single) दौर में युगांडा के डेनियल वनागलिया (Uganda's Daniel Wanagaliya) के खिलाफ खेलेंगे साथ ही बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की mixed जोड़ी इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन में होगी.

बाद में रात 10:00 बजे, आकर्षी कश्यप 32 मैच के महिला एकल (Single) दौर में पाकिस्तान की महूर शहजाद के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।

अंत में सुबह 11:30 बजे, स्टार शटलर लक्ष्य सेन अपने पुरुष एकल राउंड ऑफ 32 मैच में सेंट हेलेना के वर्नोन स्मीड के खिलाफ खेलेंगे।

कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगा।