पीवी सिंधु का चीन की कंपनी से 50 करोड़ रुपए का करार, भारतीय बैडमिंटन में सबसे बड़ी डील

ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु (P. V. Sindhu) से चीन की खेल साम्रगी बनाने वालि लि निंग (Chinese Sports Brand Li-Ning) से लगभग 50 करोड़ रुपये का चार साल का करार किया है

पीवी सिंधु (फ़ाइल फोटो)

नई दिल्ली: ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु (P. V. Sindhu) से चीन की खेल साम्रगी बनाने वालि लि निंग (Chinese Sports Brand Li-Ning) से लगभग 50 करोड़ रुपये का चार साल का करार किया है. इस रेकार्ड करार से पहले चीन की कंपनी ने पिछले महीने एक अन्य भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत से इतने समय के लिए 35 करोड़ रुपये का करार किया था. भारत में लि निंग की साझेदार सनलाइट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक महेंद्र कपूर ने बताया, ‘सिंधु का करार बैडमिंटन की दुनिया में सबसे बड़े करारों में से एक है. लगभग 50 करोड़ रुपये के करार में स्पोंसरशिप और उपकरण शामिल हैं.’

कपूर ने दावा किया, ‘यह उस तरह का करार है जैसा पूमा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से किया. सिंधु को 40 करोड़ रुपये स्पोंसरशिप के लिए मिलेंगे, जबकि बाकी की राशि में उपकरण शामिल है, इसलिए यह लगभग 50 करोड़ के आस-पास का करार है।’ पूमा ने 2017 में कोहली के साथ आठ साल के लिए 100 करोड़ रुपये का करार किया था जो सालाना लगभग 12.5 रुपये का है. रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीतने के बाद सिंधु की लोकप्रियता में जबदस्त इजाफा हुआ था और पिछले साल फोर्ब्स की सूची में वह विश्व में कमाई करने के मामले में 7वें स्थान पर हैं. यह भी पढ़े: पीवी सिंधु ने महिलाओं के सम्मान में दिया बड़ा बयान, कहा- भारत में वास्तव में महिलाओं की इज्जत करने वाले कम हैं

लि निंग ने इससे पहले 2014-15 में भी इस भारतीय खिलाड़ी से करार किया था लेकिन तब यह करार 1.25 करोड़ रुपये का करार किया था. सिंधु से इसके बाद 2016 में योनेक्स ने तीन साल के लिए करार किया था. लि निंग ने मनु अत्रि और बी सुमीथ रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी से दो साल के लिए चार-चार करोड़ रुपये का करार किया है, जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारुपल्लि कश्यप से कंपनी से आठ करोड़ रुपये में दो साल का करार किया है. यह भी पढ़े: BWF World Tour Finals 2018: पीवी सिंधु बनीं यह खिताब जितने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी, फाइनल्स में जापान की नोजोमी ओकुहारा को दी शिकस्त

चीन की इस कंपनी ने भारतीय ओलिंपिक संघ के साथ भी दो साल का करार किया है। इस करार के तहत कंपनी 2020 तोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों तथा अधिकारियों को प्रतियोगिता तथा प्रशिक्षण के लिए पोशाक और जूते मुहैया कराएगी.

Share Now

\