World Cup 2023: भारत में नहीं होगा वर्ल्ड कप 2023? ICC-BCCI के बीच इस मुद्दे पर फंसा पेंच

आईसीसी के अनुसार टैक्स बिल के तौर पर 21.84 फीसदी या 900 करोड़ रुपये के करीब भरना होगा. जो पहले के तुलना में बहुत ज्यादा है. अगर BCCI सरकार को वर्ल्ड कप के लिए टैक्स में छूट देने के लिए नहीं मना पाती है तो बोर्ड को 900 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

बीसीसीआई (Photo Credits Facebook)

World Cup 2023: ICC ट्रॉफी आयोजन सूची के अनुसार भारत 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप का मेजबानी करने वाला है जिसकी तैयारी जोरोशोर पर चल रहा है. एक मीडिया में चल रहे खबरों के अनुसार भारतीय फैंस सहित BCCI के लिए अच्छी खबर नहीं है. क्योकि कयास यह लगाया जा रहा है कि अगले साल होने वाली मेजबानी भारत से छीन सकता है.

इस मीडिया रिपोर्ट के बाद पुरे क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. यह खबर जब सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच एक दुसरे के यहां दौरा करने से इनकार करने से दोनों देशो के बीच तल्खी देखी गयी है. BCCI सचिव जय शाह के भारतीय टीम की पाकिस्तान नहीं जाने के बयान के बाद रमीज रजा का लगातार टिप्पणी भी एक मुख्य वजह मानी जा रही है. वहीं दूसरी ओर BCCI और केंद्र सरकार के बीच टैक्स से जुड़े मद्दे पर तकरार भी एक वजह है. बरहाल, आईसीसी ने बोर्ड को इस समस्या को जल्दी निपटाने की चेतावनी दे चुकी है. यह भी पढ़ें: ब्रेंडन मैकलम और बेन स्टोक्स के बीच हुआ छक्के मारने का चैलेंज, जानें किसने मारे ज्यादा सिक्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समयसे पहले इस समस्या का समाधान नहीं निकलता है तो आईसीसी भारत से मेजबानी वापस ले सकती है. भारत इससे पहले 2016 में T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. जिसके बाद कोई भी ICC इवेंट का आयोजन नहीं किया है. तब भी बोर्ड टैक्स के मुद्दे को सुलझाने में असफल होने के बाद आईसीसी ने बीसीसीआई के एनुअल शेयर से 190 करोड़ रुपये कट ली थी.

जाने BCCI को कितना होगा नुकसान

आईसीसी के अनुसार टैक्स बिल के तौर पर 21.84 फीसदी या 900 करोड़ रुपये के करीब भरना होगा. जो पहले के तुलना में बहुत ज्यादा है. अगर BCCI सरकार को वर्ल्ड कप के लिए टैक्स में छूट देने के लिए नहीं मना पाती है तो बोर्ड को 900 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

क्या कहती है ICC की नियम 

किसी भी ICC इवेंट की आयोजन के लिए ICC का अलग अलग नियम है, इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए आईसीसी की पॉलिसी कहती है कि मेजबान देश को अपनी सरकार से टैक्स में छूट लेनी पड़ती है. एक मिडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले में कोई कोशिश नहीं की है.

इस साल आयोजन में क्या हो सकता है नया

अगले साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप आयोजन भारत में किया जाना है, जिसमे पहली बार होगा की पूरा मैच भारत में खेला जायेगा. सबसे पहले 1987 में भारत ने पाकिस्तान के साथ मिलकर मेजबानी की थी. वही 1996 में तीन देश भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर आयोजन किया था. भारत में आखरी वर्ल्ड कप 2011 में खेली गयी थी. जिसकी मेजबानी भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने एक साथ की थी. लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है, मगर उससे पहले बोर्ड को टैक्स से जुड़े मुद्दे का समय रहते समाधान निकालना होगा.

Share Now

\