
पर्थ, 3 दिसम्बर : नियमित कप्तान पैट कमिंस के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान में न उतरने से बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में चौथे दिन शनिवार को टीम की कप्तानी संभाली. कमिंस ने मैच की पहली पारी में 20.2 ओवर 3/34 विकेट लिए और टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किये. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज के सामने 498 रनों का लक्ष्य रखा है. चौथे दिन फील्ड में कमिंस की जगह स्कॉट बोलैंड ने ली.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, "कमिंस अपने दायीं तरफ की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस कर रहे हैं. उनकी टीम मेडिकल स्टाफ द्वारा निगरानी की जा रही है और वह मौजूदा आधार पर ही दूसरी पारी में गेंदबाजी कर पाएंगे." यह भी पढ़ें : Mitchell Starc New Record: ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ टेस्ट क्रिकेट में बाप- बेटे को आउट करने का रिकॉर्ड, मात्र तीन लोगो ने किया यह कारनामा
स्मिथ ने पिछली गर्मियों में एडिलेड में एशेज टेस्ट के दौरान कप्तानी की थी जब कमिंस एक रेस्त्रां में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में पाए गए थे.