एशियाई खेल 2018: पदक से चूके कई भारतीय धुरंधर
भारतीय खिलाड़ी यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के पांचवें दिन गुरुवार को निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए एक भी पदक नहीं जीत पाए. नौकायन की तीन स्पर्धाओं के फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने भाग लिया और वह एक भी पदक अपने नाम करने में नाकाम रहे.
जकार्ता: भारतीय खिलाड़ी यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के पांचवें दिन गुरुवार को निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए एक भी पदक नहीं जीत पाए. नौकायन की तीन स्पर्धाओं के फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने भाग लिया और वह एक भी पदक अपने नाम करने में नाकाम रहे.
भारतीय ऐथलीट दत्तू भोनाकल को नौकायन में पुरुष एकल स्कल्स के फाइनल में पदक से चूक गए. दत्तू को फाइनल स्पर्धा में छठा स्थान हासिल हुआ. फाइनल में दत्तू ने अपनी स्पर्धा को पूरा करने में 8 मिनट और 28.56 सेकेंड का समय लेकर छठा स्थान हासिल किया.
महिलाओं की डबल स्कल्स स्पर्धा में भारत की सयाली शेल्के और पूजा की जोड़ी 8 मिनट 21.76 सेकेंड का समय निकालते हुए छठे पायदान पर रही. स्पर्धा में कुल छह टीमों ने भाग लिया था.
पुरुषों के पेयर स्पर्धा में मलकीत सिंह और गुरिंगदर सिंह चौथे पायदान पर रहे. उन्होंने 7 मिनट 10.86 सेकेंड का समय निकाला. एशियाई खेल 2018: भारत की झोली में आया एक और मेडल, निशानेबाज शार्दुल विहान ने जीता सिल्वर
इसी तरह पुरुषों के लाइटवेट फोर स्पर्धा में भी भारतीय टीम 6 मिनट 43.20 सेकेंड के समय के साथ चौथे पायदान पर रही.
भारतीय महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह और वर्षा वर्मन महिलाओं की डबल ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पदक से चूक गईं. राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता श्रेयसी को इस स्पर्धा के फाइनल में छठा स्थान हासिल हुआ, वहीं वर्षा को सातवां स्थान हासिल हुआ.
श्रेयसी ने इस स्पर्धा में 121 अंक हासिल कर छठा स्थान प्राप्त किया, वहीं वर्षा 120 अंकों के साथ एक स्थान नीचे सातवें स्थान पर रहीं.
इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन की किंगनियान ली ने 136 अंक हासिल करते हुए अपने नाम किया. इसके अलावा, उनकी हमवतन यितिंग बाई ने 134 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया.
कजाकिस्तान की मारिया दिमित्रियेंको ने 125 अंक हासिल कर कांस्य पर निशाना लगाया.