जकार्ता: भारत की स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को कांस्य पदक अपनी झोली में डाला है. चिनप्पा को महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में मलेशिया की सिवासांगरी सुब्रामण्यम ने 3-1 से मात देकर कांस्य पदक तक सीमित कर दिया.
चिनप्पा अगर यह मैच जीत जातीं तो फाइनल में पहुंचते ही वह कम से कम रजत पदक की दावेदार बन जातीं.
फाइनल में सिवासांगरी को हमवतन निकोल एन डेविड से भिड़ना होगा. इस तरह इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत मलेशिया की झोली में जाना तय है. निकोल ने भारत की ही दीपिका पल्लीकल को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है.