एशियाई खेल 2018: स्वपना बर्मन ने भारत को दिलाया 11वां गोल्ड मेडल, भारत आठवें नंबर पर पहुंचा
स्वपना बर्मन (Photo Credit-Twitter)

जकार्ता. भारत के अरपिंदर सिंह ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उसके तुरंत बाद स्वपना बर्मन ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को महिलाओं की हेप्टाथलान स्पर्धा में भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला. बर्मन ने कुल सात स्पर्धा के बाद 6026 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.  बता दें कि 100 मीटर में हीट-2 में 981 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था. ऊंची कूद में 1003 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया. गोला फेंक में वह 707 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. 200 मीटर रेस में उन्होंने हीट-2 में 790 अंक लिए.

लंबी कूद में वह 865 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. भालाफेंक में उन्होंने 872 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. 800 मीटर रेस में वह 808 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं.

अरपिंदर सिंह ने बुधवार को हुए फाइनल में 16.77 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ सोने का तमगा हासिल किया. दूसरी तरफ भारत की धाविका दुती चंद ने 200 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता. दुती ने फाइनल में 23.20 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. इन खेलों में दुती का यह दूसरा रजत पदक है. इससे पहले उन्होंने 100 मीटर स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया था

वह फाइनल में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए और पहले प्रयास में फाउल कर बैठे. लेकिन दूसरी बार में उन्होंने 16.58 मीटर की छलांग लगाई. तीसरे प्रयास में अरपिंदर सिंह ने दमदार प्रदर्शन किया और 16.77 मीटर की दूरी तय की. यह भी पढ़े-एशियाई खेल: अरपिंदर सिंह ने लहराया तिरंगा, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

इस प्रयास के बाद हालांकि दो प्रयास बचे हुए थे लेकिन बाकी प्रतिस्पर्धियों की छलांग से लग गया था कि अरपिंदर  स्वर्ण अपने नाम कर लेंगे. अगले प्रयास में उन्होंने 16.08 मीटर की छलांग लगाई. चौथे एवं पांचवें प्रयास में फाउल कर बैठे लेकिन कोई भी खिलाड़ी उनकी 16.77 मीटर की छलांग से आगे नहीं निकल पाया.