2022 भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ खास नहीं रही भारतीय टीम ने लगातार दो बड़े टूर्नामेंट हार कर चोकर साबित हुए क्योकि द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम बड़े इवेंट में फ्लॉप नजर आये. कुछ महीने पहले ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस ने BCCI सहित टीम में बदलाव को लेकर ट्रोल किया गया था. जिसके बाद BCCI ने कई बड़े कदम उठाये जिसमे से मुख्य चयन समिति को बर्खास्त एक प्रमुख था. अब एक महीने से भी ज़्यादा समय के बाद BCCI ने उस हार की समीक्षा करने की फैसला किया है. खबर है कि अब बीसीसीआई वर्ल्ड कप में हार की समीक्षा बैठक के लिए तैयार है. इस मीटिंग में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के अलावा वीसीसीएस लक्ष्मण को भी बुलाया जाएगा. यह भी पढ़ें: काफी पहले ऋषभ पंत को शिखर धवन ने दी थी ड्राइविंग पर सलाह, पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (Watch Video)
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मीटिंग नए साल के पहले ही दिन 1 जनवरी, 2023 को मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए (NCA) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के मौजूदगी में होगी. उसके कुछ दिन बाद ही भारतीय टीम श्रीलंका के साथ साल का पहला अपना घरेलू सीरीज़ों की पहली मैच खेलेगी. जिसमे तीन T20 और तीन वनडे मुकाबले खेली जानी है. जिसमे दो अलग अलग कप्तान के नेतृत्व में भारतीय टीम खेलेगी. हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभालते दिखेंगे, तो वनडे नियमित कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में उतारेगी.
बीसीसीआई का क्या हो सकता है प्लान
इस समीक्षा बैठक में किस मुद्दे को लेकर चर्चा होगी अभी बताना मुश्किल है. लेकिन इस बात की चर्चा काफ़ी दिनों से चल रही है कि सबसे छोटे फोर्मेट में कप्तान को बदला जाये और इसको एक युवा टीम के रूप में निखारा जाये. जहां तक हार्दिक पंड्या कि बात है तो सभी को लगता है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के बाद हार्दिक पांड्या को टीम का कमान सौपा जा सकता है, क्योंकि इस साल अब तक हार्दिक पांड्या दो सीरीज़ों में टीम की कमान संभाल चुके हैं और तीसरी बार उन्हें फिर कप्तान बनाया गया है. हालांकि इसको लेकर अभी किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.