Shane Warne: लीजेंड क्रिकेटर शेन वॉर्न के निधन 11 महीने बाद हुआ संपत्ति का बटवारा, जानें किसको क्या मिला और कौन रहे खाली हाथ

एक रिपोर्ट के मुताबिक 120 करोड़ की जगह उनकी सम्पति 176 करोड़ बताई गयी है. शेन वॉर्न आलीशान घर, जिंदगी की कमाई के अलावा लक्जरी गाड़ियों के शौकीन थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके पास कई मंहगी गाड़ियां थीं. जैसे यामाहा मोटरबाईक, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी मंहगी कारे समेट बाइक भी थी. जो शेन वॉर्न के बेटे जैक्सन के नाम किया है. उसमें 2 बड़े घर हैं, जबकि 5 मिलियन डॉलर उनके बैंक अकाउंट में है. जिन संपत्तियों का बंटवारा किया गया है.

Shane Warne: लीजेंड क्रिकेटर शेन वॉर्न के निधन 11 महीने बाद हुआ संपत्ति का बटवारा, जानें किसको क्या मिला और कौन रहे खाली हाथ
लीजेंड खिलाड़ी शेन वॉर्न ( Photo Credit: Instagram)

2 मार्च 2021 का दिन क्रिकेट जगत के लिए एक काला दिन था क्योकि उस दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का अचानक मृत्यु थाईलैंड में हो गई थी. उनके मृत्यु से क्रिकेट जगत को बड़ा झटका लगा था. शेन वॉर्न अपने पीछे तकरीबन 120 करोड़ रूपए से भी ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए थे. जिसके बटवारा के लिए लगभग 11 महीने का समय लगा जिसको उनके तीनो बच्चो के बीच में बाट दिया गया है.वही उनके पूर्व पत्नी और प्रेमिका को ख़ाली हाथ लगा ही क्योकि कुछ नहीं मिला. यह भी पढ़ें: क्या दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी में कर पाएंगी वापसी, या भारत बनाएगी पहाड़ जैसी स्कोर, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला

संपत्ति बंटवारा का क्या रहा पयमाना?

शेन वॉर्न की संपत्ति के कुल हिस्से का 31-31 प्रतिशत उनके बच्चे जैक्सन, ब्रूक और समर को दे दिया गया है. वही बाकी के बचे 2 प्रतिशत को उनके भाई, भतीजी और भतीजे को दी जाएगी, जबकि शेन वॉर्न की पूर्व पत्नी और प्रेमिका को ख़ाली हाथ लगा है. शेन वॉर्न और सिमोन कलाह्न की शादी साल 1995 में हुई थी, लेकिन साल 2005 में दोनों का तलाक ले लिया था.

किसको मिली महंगी गांड़ियों का जकिरा?

एक रिपोर्ट के मुताबिक 120 करोड़ की जगह उनकी सम्पति 176 करोड़ बताई गयी है. शेन वॉर्न आलीशान घर, जिंदगी की कमाई के अलावा लक्जरी गाड़ियों के शौकीन थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके पास कई मंहगी गाड़ियां थीं. जैसे यामाहा मोटरबाईक, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी मंहगी कारे समेट बाइक भी थी. जो शेन वॉर्न के बेटे जैक्सन के नाम किया है. उसमें 2 बड़े घर हैं, जबकि 5 मिलियन डॉलर उनके बैंक अकाउंट में है. जिन संपत्तियों का बंटवारा किया गया है.

 


संबंधित खबरें

एडम गिलक्रिस्ट ने रिकी पोंटिंग से जताई असहमति, शेन वॉर्न को बताया अब तक का सबसे महान क्रिकेटर

Australian Cricket Awards 2025: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवार्ड्स में ट्रैविस हेड, एनाबेल सदरलैंड समेत इन दिग्गजों ने बटोरी सुर्खियां, यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

Pat Cummins Milestone: KKR के खिलाफ IPL 2024 फाइनल में पैट कमिंस के पास इतिहास रचने का मौका, 3 विकेट लेते ही तोड़ देंगे शेन वार्न का ये खास रिकॉर्ड

Sanju Samson Milestones: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने किया कई कारनामा, जानें शेन वार्न के किस रिकॉर्ड की बराबरी की

\