Aditi Ashok Creates HISTORY: अदिति अशोक ने रचा इतिहास, विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में प्रवेश करने वाली बनीं  पहली भारतीय महिला गोल्फर
अदिति अशोक ( Photo Credit: Twitter)

अदिति अशोक ने विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बनकर इतिहास रच दिया है. युवा गोल्फर 15 पायदान ऊपर चढ़ कर वर्तमान में रैंकिंग में 49वें स्थान पर पहुंची है. अशोक ने एलपीजीए फाउंडर्स कप में संयुक्त पांचवें स्थान पर रहकर 1.89 अंक का औसत हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की.

ट्वीट देखें: