Abu Dhabi T10 League: अबूधाबी टी10 लीग पर लगा फिक्सिंग का आरोप, कई दिग्गजों ने खेला था फ़ाइनल, ICC ने शुरू की जांच
ICC ने अबुधाबी टी20 लीग की जांच का मुख्य कारण यह है कि क्योंकि मैचों के दौरान कुछ ही फैंस ग्राउंड में दिखे जबकि मैच में सट्टेबाजी का पैमाना बहुत बड़ा रहा था. टीम और उसके ओनर्स के आस-पास भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट भी मिली है.
क्रिकेट में हमेशा से ही फिक्सिंग का दाग लगता रहा है जिसके वजह से कई बार कई खिलाड़ियों को बैन के साथ- साथ जेल की सजा भी सुनाई गयी है, एक बार फिर से एक नया फिक्सिंग का मामला सामने आया है ये मामला अबुधाबी T10 पर मंडराने लगा है. जिसके बाद आईसीसी (ICC) की एंटी करप्शन यूनिट इसकी तह खंगालने में जुट गयी है. 23 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर के बीच खेले गए टूर्नामेंट में फिक्सिंग के 6 अलग- अलग मामले को लेकर आईसीसी ने जांच शुरू कर दी है. इस दो सप्ताह तक चलने वाली टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ली थीं जिसमे फाइनल सहित 33 मुकाबले खेले गए थे. इसके फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को 37 रन से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया था. इस मैच में कई दिग्गजों ने अपनी खेल दिखाई थी. जैसे ग्लैडिएटर्स की ओर से भारत के सुरेश रैना, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन तो न्यूयॉर्क की ओर से कायरन पोलार्ड, राशिद खान और इयोन मोर्गन उतरे थे. यह भी पढ़ें: राजकोट में श्रीलंका के पास इतिहास दोहराने का अच्छा मौका, क्या भारत के सामने कर पाएंगे कोलम्बो वाला कमाल