Paris Olympics 2024: भारतीय खिलाड़ियों के 8 पसंदीदा खेल, जिसमें भारत ने जीते हैं ओलंपिक इतिहास में अब तक 41 मेडल

भारत ने पेरिस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज समेत छह पदक हासिल किए हैं. भारत ने ओलंपिक में कुल 41 पदक जीते हैं. इनमें से 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत को ओलंपिक खेलों में यह 41 मेडल कुल आठ खेलों में हासिल हुए हैं. हर खेल और उसमें जीते गए मेडल की डिटेल निम्नलिखित है.

पेरिस ओलंपिक्स में भारतीय दल (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Paris Olympics 2024: भारत ने पेरिस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज समेत छह पदक हासिल किए हैं. भारत ने ओलंपिक में कुल 41 पदक जीते हैं. इनमें से 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत को ओलंपिक खेलों में यह 41 मेडल कुल आठ खेलों में हासिल हुए हैं. हर खेल और उसमें जीते गए मेडल की डिटेल निम्नलिखित है. यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 के ख़त्म होते ही ख़राब होने लगी मेडल, USA के स्केटबोर्डर न्याजा ह्यूस्टन ने की शिकायत, तो कमिटी ने की नया ब्रोंज मेडल देने की पेशकश 

हॉकी: हॉकी में भारत का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. भारत ने हॉकी में कुल 13 पदक जीते हैं, जिनमें से 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 कांस्य पदक शामिल है. हॉकी में भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते है.

कुश्ती: कुश्ती में भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत ने कुश्ती में कुल 8 पदक जीते हैं. इनमें से 2 सिल्वर और 6 कांस्य पदक हैं. यानी कुल पदकों के मामले में हॉकी के बाद कुश्ती का स्थान है. कुश्ती में भारत ने ज्यादातर कांस्य पदक (6) जीते है.

निशानेबाजी: निशानेबाजी में भारत ने कुल 7 पदक जीते हैं. इनमें से 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. निशानेबाजी ने 2000 के दशक से ओलंपिक में भारत के लिए उल्लेखनीय प्रगति की है.

एथलेटिक्स: एथलेटिक्स में भारत ने कुल 4 मेडल जीते हैं. इनमें से 1 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल शामिल हैं. भारत के नीरज चोपड़ा ने इनमें से दो मेडल जीते हैं. उन्होंने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता है.

मुक्केबाजी: मुक्केबाजी में भारत ने कुल 3 पदक जीते हैं. यह तीनों ही कांस्य पदक है.

बैडमिंटन: बैडमिंटन में भारत ने कुल 3 पदक जीते हैं. इनमें से 1 सिल्वर और 2 कांस्य पदक शामिल है.

वेटलिफ्टिंग: इस खेल में भारत ने कुल 2 पदक जीते हैं. इनमें से 1 सिल्वर और 1 कांस्य शामिल है.

टेनिस: टेनिस में भी भारत ने एक ही पदक जीता है. लिएंडर पेस ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक में एक कांस्य पदक जीता था.

ओलंपिक के इतिहास में भारत ने सबसे ज्यादा पदक हॉकी में जीते है. भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल भी हॉकी में जीते है. भारत ने सबसे ज्यादा कांस्य पदक कुश्ती में जीते है.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Ireland, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को दिया 246 रनों का टारगेट, मार्क अडायर और कर्टिस कैम्फर ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे या यूपी वारियर्स के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

चौंकाने वाला खुलासा! YouTuber Lakshay Chaudhary पर दिल्ली-नोएडा रोड पर 8-10 गुंडों ने किया हमला, अमन बैसला और हर्ष विकल का नाम शामिल

GG W vs UPW W, T20 Stats: डब्लूपीएल में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

\