भारतीय क्रिकेट टीम के 5 ऐसे क्रिकेटर्स जो 2023 विश्व कप के बाद कप्तान की रेस में सबसे आगे

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) टीम इस समय दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है. किसी भी देश को भारत को हराना बड़ा ही मुश्किल है

KL Rahul, Shreyas Iyer (Photo credit: Facebook)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है. किसी भी देश को भारत को हराना बड़ा ही मुश्किल है. इसका श्रेय खिलाड़ियों के साथ साथ कप्तान को भी जाता है. अब तक कुछ 57 कप्तानों ने भारत का नेतृत्व कर चुके है.भारत ने अब तक टेस्ट मैचों में 33 और वनडे में 24 कप्तान बनाए हैं. भारत को कई महान कप्तान भी मिले है खास करके कपिल देव (Kapil Dev), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) इत्यादि, इन्हें अपने समय में सर्वश्रेष्ठ कप्तान माना जाता रहा है. इस समय भारत का नेतृत्व विराट कोहली के कंधों पर है.

बात करें तो 2023 का विश्व कप शायद भारतीय कप्तान विराट कोहली का आखिरी बड़ा इवेंट होगा. ऐसे में सवाल यह भी खड़ा होता है कि भारत का अगला कप्तान कौन होगा? इस समय की परिस्थिति को देखते हुए इस पांच खिलाड़ियों को भारत का नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है.

5 ऐसे क्रिकेटर्स जो 2023 विश्व कप के बाद कप्तानी की रेस में सबसे आगे

 केएल राहुल

केएल राहुल (KL Rahul) 2023 विश्व कप के कप्तानी की रेस में सबसे आगे है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद, भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल हैं जो तीनों फॉरमेट में खेलते हैं. केएल राहुल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान भी है. राहुल सीमित ओवरों विकेटकीपर की भी भूमिका निभाते है.

श्रेयस अय्यर

युवा बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से लोगों के दिल में जगह बना ली है. 2023 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले प्रमुख दावेदारों में से एक श्रेयस अय्यर भी हैं. श्रेयस इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले ढाई सत्रों में असाधारण रूप से दिल्ली कैपिटल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.

हार्दिक पांड्या

भारतीय आल राउंडर हांडिक पांड्या (Hardik Pandya) की फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की पांड्या भारतीय टीम की कमान नहीं संभाल सकते। कप्तानों की सूची में एक और शीर्ष धावक हर किसी का पसंदीदा हार्दिक पांड्या है. लंबे समय से किसी आल राउंडर ने भारत की कमान नहीं संभाली है तो पांड्या के पास एक सुनहरा अवसर है.

शुभमन गिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद इस युवा बल्लेबाज ने भारतीय टीम में करीब-करीब अपनी जगह पक्की कर ली है और वो दिन दूर नहीं जब शुभमन गिल (Shubhman Gill) भारतीय टीम की कमान भी अपने हाथ में ले लेंगे।

मनीष पांडे

मनीष पांडे (Manish Pandey) भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रिय टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. मनीष ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी यादगार पारी खेलकर अपनी अलग ही पहचान बना ली. मनीष पांडे भी कप्तानी के रेस में बने हुए है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 4th Test 2024 Day 1 Scorecard, Stumps: पहले दिन का खेल खत्म! ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 311 रन, 4 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, जसप्रीत बुमराह ने झटकें 3 विकेट, देखें मैच का स्कोरकार्ड

Will Virat Kohli Be Banned? क्या सैम कॉन्स्टास के साथ मैदान पर हुई बहस के लिए विराट कोहली पर लगेगा बैन या जुर्माना? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\