2023 Men’s FIH Hockey World Cup NZL vs CHI: न्यूजीलैंड ने चिली को 3-1 से हराया सैम हिहा ने किए दो गोल
मैच के 11वें मिनट में सैम हिहा ने पेनल्टी कॉर्नर पर स्कोर 2-0 कर दिया. न्यूजीलैंड ने दूसरे क्वार्टर में सैम हिहा के दूसरे गोल से स्कोर 3-0 कर दिया. न्यूजीलैंड ने चौथे क्वार्टर में चार पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका. न्यूजीलैंड को ग्रुप सी में विश्व की तीसरे नंबर की टीम नीदरलैंड्स और 10वें नंबर की टीम मलेशिया से भिड़ना है.
राउरकेला: न्यूजीलैंड (New Zealand) की पुरुष टीम ने हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में शनिवार को चिली (Chile) को ग्रुप सी में 3-1 से हराकर अपना अभियान विजयी अंदाज में शुरू किया. सैम हिहा (Sam Hiha) ने न्यूजीलैंड के लिए दो गोल दागे जबकि सैम लेन (Sam Lane) ने तीसरा गोल किया. न्यूजीलैंड ने तीनों गोल पहले हाफ में किये. इग्नासियो कोटाडरे (Ignacio Cotadare) ने चिली का एकमात्र गोल मैच के 49वें मिनट में किया.
न्यूजीलैंड विश्व रैंकिंग में नौंवें और चिली 22वें स्थान पर है. सैम लेन ने नौंवें मिनट में मैदानी गोल से कीवी टीम का खाता खोला. How to Watch IND vs SL 3rd ODI: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कल, जानिए कहां और कैसे देखें मैच
मैच के 11वें मिनट में सैम हिहा ने पेनल्टी कॉर्नर पर स्कोर 2-0 कर दिया. न्यूजीलैंड ने दूसरे क्वार्टर में सैम हिहा के दूसरे गोल से स्कोर 3-0 कर दिया. न्यूजीलैंड ने चौथे क्वार्टर में चार पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका. न्यूजीलैंड को ग्रुप सी में विश्व की तीसरे नंबर की टीम नीदरलैंड्स और 10वें नंबर की टीम मलेशिया से भिड़ना है.