2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs WAL: टीम इंडिया और वेल्स के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इस समीकरण से क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना लेगा भारत
Men's Hockey World Cup: पुरुषों के हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज वेल्स के साथ मुकाबला करेगी. सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के नजरिए से यह अहम मुकाबला होगा. इस मैच में टीम इंडिया को किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी पड़ेगी.
मुंबई: ओडिशा (Odisha) में खेले जा रहे 15वें पुरूष हॉकी वर्ल्ड कप (Mens Hockey World Cup) में टीम इंडिया (Team India) क्रॉस ओवर मुकाबलों के लिए तो अपनी जगह पक्की कर चुकी है लेकिन आज उसके पास पूल-डी में टॉप पर रहकर सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सुनहरा अवसर होगा. अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाती है तो उसे क्वार्टर फाइनल की टिकट के लिए क्रॉस ओवर मैच खेलने की आवश्यकता नहीं होगी.
टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला आज वेल्स के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया और वेल्स के बीच यह मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया स्पेन और इंग्लैंड के खिलाफ अपने मुकाबले खेल चुकी है. टीम इंडिया ने स्पेन को 2-0 से हराया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था. India vs Wales Men's Hockey WC 2023 Free Live Telecast On DD: टीम इंडिया और वेल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, यहां जानें फ्री में कब- कहां और कैसे देखें मैच
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर होगा ध्यान
भारतीय हॉकी टीम आज वेल्स से भिड़ेगी. इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ग्रुप डी में टॉप पर पहुंच सकती है. छोटी जीत या ड्रॉ की स्थिति में भी टीम इंडिया टॉप पर रहकर सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए उसे इंग्लैंड और स्पेन के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे पर निर्भर होना होगा. आज अगर टीम इंडिया वेल्स से हार जाती है तो उसे क्वार्टर फाइलन में पहुंचने के लिए क्रॉस ओवर मुकाबला खेलना होगा.
बता दें कि टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में स्पेन को 2-0 से हराया, इसके बाद भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के साथ ड्रॉ रहा था. अब वह अपने पूल का तीसरा और आखिरी मैच वेल्स के खिलाफ खेलेगी. दूसरी तरफ, वेल्स की टीम लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, अगर उसे क्रॉस ओवर मुकाबलों में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में टीम इंडिया को हराना होगा. इसके साथ ही ये उम्मीद करनी होगी कि स्पेन की टीम इंग्लैंड से बहुत बड़े अंतर से हार जाए. इंग्लैंड ने वेल्स को 5-0 और स्पेन ने 4-0 से करारी शिकस्त दी थीं.
इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी, वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम क्रॉसओवर मुकाबलों के तहत क्वार्टर फाइनल तक पहुंच सकेंगी. फिलहाल, पूल-डी में इंग्लैंड 4 अंक के साथ टॉप पर है. वहीं, टीम इंडिया भी 4 अंक के साथ है लेकिन गोल डिफरेंस कम होने की वजह से वह दूसरे पायदान पर है. स्पेन 3 अंक के साथ तीसरे और वेल्स बिना किसी अंक के चौथे पायदान पर है.