Shreyas Hareesh Died Due To Injuries: इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में 13 वर्षीय  रेसर श्रेयस हरीश की दुर्घटना में लगी चोटों के कारण हुई मौत

Shreyas Hareesh Died Due To Injuries: 5 अगस्त (शनिवार) को बेंगलुरु के रहने वाले 13 वर्षीय रेसर श्रेयस हरीश ने मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप 2023 के तीसरे दौर में दुर्घटना के बाद अपनी जान गंवा दी. एमएमएससी के अध्यक्ष अजीत थॉमस ने रविवार को एक मीडिया विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी है.

ट्वीट देखें: