Two Aircraft Collided: हवा में 2 लड़ाकू विमानों की भीषण टक्कर, दक्षिण कोरिया में हुए हादसे में 3 पायलटों की मौत

दक्षिण कोरिया एयरफोर्स के दो विमान हवा में ही टकरा गए, जिससे 3 पायलटों की मौत हो गई. जबकि एक पायलट के घायल होने की खबर है.

सियोल, 1 अप्रैल: दक्षिण कोरिया एयरफोर्स के दो विमान हवा में ही टकरा गए, जिससे 3 पायलटों की मौत हो गई. जबकि एक पायलट के घायल होने की खबर है. अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद तीन हेलिकॉप्टर्स, 20 वाहन और दर्जनों इमरजेंसी वर्कर्स हादसे वाली जगह पर रवाना हो गए.

दक्षिण कोरिया के एयरफोर्स ने भी दो KT-1 ट्रेनी विमान के टकराने की पुष्टि की है. KT-1 टू सीटर विमान है. हालांकि, अभी टकराने की वजह सामने नहीं आई है. इससे पहले जनवरी में दक्षिण कोरिया में एयरफोर्स का  F-5E फाइटर जेट क्रैश हो गया था. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\