WPL में नहीं दिखेगी ये महिला T20 वर्ल्ड कप की 5 स्टार खिलाड़ी, ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीदार
13 फरवरी 2023 को आयोजित ऑक्शन में स्मृति मांधना, एश्ले गार्डनर, नैट सीवर ब्रंट, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स नीलामी में काफी महंगी खिलाड़ी साबित हुई थी, लेकिन इनका कोई खरीदार नहीं मिला था. आइये, आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में ही चर्चा करेंगे.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है, 4 मार्च को पहला मुकाबला गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा. कुछ दिन पहले ही ICC विमेंस टी20 वर्ल्ड कप ख़त्म हुआ था जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हरा कर छठी बार चैंपियन बनी थी. जिसमे कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने पुरे टूर्नामेंट में अपनी प्रदर्शन के बदौलत काफ़ी प्रभावित किया था लेकिन उनको हम WPL में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नहीं देख सकते है क्योकि 13 फरवरी 2023 को आयोजित ऑक्शन में स्मृति मांधना, एश्ले गार्डनर, नैट सीवर ब्रंट, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स नीलामी में काफी महंगी खिलाड़ी साबित हुई थी, लेकिन इनका कोई खरीदार नहीं मिला था. आइये, आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में ही चर्चा करेंगे. यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने कहा, बड़े खिलाड़ियों से सीखने का मिलेगा मौका
लॉरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt): वर्ल्ड कप में इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर बरसा, लॉरा वोल्वार्ट ने अपने बल्ले से खूब आग उगली थी. इन्होने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थी. जिसमे उन्होंने 6 मैचों में महत्वपूर्ण 230 रन जोड़ी थी. अपने टीम साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहुंचाने के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान रहा. सेमीफाइनल में उन्होंने अर्धशतक लगा कर अपने टीम को एक मजबूत पक्ष रखा था. लेकिन WPL नीलामी में उनको 30 लाख रुपये की बेस प्राइस कोई खरीदार नहीं मिला.
तज़मीन ब्रिटस (Tazmin Brits): तज़मिन ब्रिटस का विश्व कप वास्तव में अच्छा रहा था, जिसमें उन्होंने 6 मैचों में 186 रन बनायी थी. उन्होंने सेमीफाइनल में 68 रनों की शानदार पारी खेली थी. WPL ऑक्शन में दूसरे राउंड में उनके नाम का ऐलान हुआ था. ब्रिट्स की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी, लेकिन इसके बावजूद कोई टीम उन्हें नहीं खरीदा.
अयाबोंगा खाका (Ayabonga Khaka): पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा रही अयाबोंगा खाका को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. वह 2012 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं और टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 7 विकेट ली थी. उनकी इकॉनमी 4 मैचों में 5.33 की रही. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 29 रन देकर 4 विकेट ली थी.
ली ताहुहु (Lee Tahuhu): ली ताहुहू न्यूजीलैंड के गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में 8 विकेट लिए थे, वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थी. उनका शानदार 6.33 की इकॉनमी भी है, जो वास्तव में T20 में अच्छा है. हालांकि, WPL में कोई खरीदार नहीं मिला, उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी.
सूजी बेट्स (Suzy Bates): न्यूजीलैंड की स्टार सूजी बेट्स ने विश्व कप में 121.23 स्ट्राइक रेट के साथ 4 मैचों में 137 रन बनायीं थी. वह प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड की सर्वोच्च स्कोरर हैं. महिला प्रीमियर लीग के नीलामी में उन्होंने 30 लाख रुपये का बेस प्राइस रखी थी. उम्मीद की जा रही थी कि फ्रेंचाइजियों के बीच उनके लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा हो सकती है, लेकिन नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)