तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर दी बधाई, राशिद खान से वीडियो कॉल पर बात की- Video
तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान को टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी.
तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान को टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है की अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद, तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी ने राशिद खान से वीडियो कॉल पर बात की और टीम को बधाई दी और बाकी टूर्नामेंट के लिए उनकी सफलता की कामना भी की.
बता दें की अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची है. मंगलवार को अफगानिस्तान ने सुपर 8 मैच में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर 8 रन से जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज़ के 43 रनों की पारी के दम पर 5 विकेट के नुकशान पर 115 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई. अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जबकि नवीन-उल-हक ने 4 विकेट लिए. बता दें की ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई. अब अफगानिस्तान का सामना सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा. जबकि भारत का सामना इंग्लैंड से होगा.
तालिबान के विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर दी बधाई:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)