Rajasthan Royals Dedicate Special IPL Jersey To Women: महिला सम्मान में राजस्थान रॉयल्स ने लांच की नई जर्सी, देखें वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है. इस बीच महिलाओं के सम्मान में राजस्थान रॉल्स ने एक अनूठी पहल शुरू की है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है. इस बीच महिलाओं के सम्मान में राजस्थान रॉल्स ने एक अनूठी पहल शुरू की है. राजस्थान रॉल्स ने महिला सशक्तीकरण के लिए आईपीएल के 17वें सीजन में अपनी ऑफिशियल मैच डे जर्सी लांच की है. इस पहल की शुरूआत राजस्थान रॉल्स 6 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में इस जर्सी को पहनकर करेंगे. हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने इस जर्सी को लांच करते हुए राजस्थान की महिलाओं की कहानियां प्रदर्शित की. राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राजस्थानी महिलाएं खुद अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)