India Squad New Zealand Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का हुआ एलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिली जगह

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज होने वाली हैं. इस सीरीज से पहले लंबे समय से ये इंतजार किया जा रहा था कि किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज होने वाली हैं. इस सीरीज से पहले लंबे समय से ये इंतजार किया जा रहा था कि किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. लेकिन अब इन दोनों ही सीरीजों के लिए बीसीसीआई ने टीम का एलान कर दिया है. टी20 सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं चुना गया है. वहीं हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं.

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\