IND vs ZIM, 1st T20I Live Score Update: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, रुतुराज गायकवाड़ लौटे पवेलियन
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा हैं. बीसीसीआई ने इस दौरे पर अधिकांश युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का नेतृत्व सिकंदर रजा कर रहे हैं.
India vs Zimbabwe: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा हैं. बीसीसीआई ने इस दौरे पर अधिकांश युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का नेतृत्व सिकंदर रजा कर रहे हैं. जिम्बाब्वे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंडिया वहां अभी तक कोई भी टी20 द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर महज 115 रन ही बना सकीं. जिम्बाब्वे की तरफ से क्लाइव मदांडे ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 116 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका लगा हैं. रुतुराज गायकवाड़ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 15/2.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)