टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से हो गया है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल जारी हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 23 ओवर में एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए थे. टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड से 127 रन पीछे थीं. इंग्लैंड के गेंदबाज जैक लीच ने एक विकेट हासिल किया. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 64.3 ओवर में महज 246 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने मैच में अपनी पकड़ बना ली हैं. इस बीच लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 50 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 222 रन बनाए. टीम इंडिया, इंग्लैंड से अब 24 रन पीछे है. केएल राहुल 55 रन बनाकर नाबाद हैं. श्रेयस अय्यर ने 34 रन बनाए. इन दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड को जो रूट ने एक विकेट दिलाया है. टॉ हार्टली और जैक लीच को एक-एक विकेट मिला है.
Lunch on Day 2 in Hyderabad 🍱
An unbeaten 50-run stand between KL Rahul (55*) & Shreyas Iyer (34*) take #TeamIndia to 222/3 👏👏
See you 🔜 for the afternoon session
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ogCs9kfuiH
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)