Shahid Afridi Claim Stones Were Thrown On Pakistan Team Bus In India: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, कहा- भारत में हमारी टीम बस पर फेंका गया था पत्थर

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक बार फिर अपने विवादित बयान से सुर्खियों में बने हुए हैं. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पाकिस्तान की टीम जब साल 2005 में भारत के दौरे पर थी तो बेंगलुरु टेस्ट में जीत के बाद टीम की बस पर पत्थरों से हमला हुआ था. मैच के दौरान मैदान पर हमारे लिए काफी दबाव भरा माहौल था.

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक बार फिर अपने विवादित बयान से सुर्खियों में बने हुए हैं. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पाकिस्तान की टीम जब साल 2005 में भारत के दौरे पर थी तो बेंगलुरु टेस्ट में जीत के बाद टीम की बस पर पत्थरों से हमला हुआ था. मैच के दौरान मैदान पर हमारे लिए काफी दबाव भरा माहौल था. जब भी हमारी टीम चौके और छक्के लगाती तो कोई हमारे लिए ताली नहीं बजाता था. रज्जाक को याद हो तो जब हमने बेंगलुरु में टेस्ट मैच जीता था तो हमारी टीम बस पर पथराव हुआ था. बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में पिछले 10 सालों से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह दोनों देशों के आपसी रिश्ते हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\