No IND vs PAK Match In Asia Cup 2025: BJP नेता और क्रिकेटर केदार जाधव का बड़ा बयान, एशिया कप में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच, देखें वीडियो

गौरतलब है कि केदार जाधव ने अप्रैल 2025 में बीजेपी जॉइन की थी और फिलहाल पार्टी केंद्र में सत्ता में है. एशिया कप का भारत-पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को होना तय है, लेकिन राजनीतिक तनाव और हालात को देखते हुए इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत पर सस्पेंस बना हुआ है.

No IND vs PAK Match In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबला होगा या नहीं, इस पर सवाल पूछे जाने पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा बीजेपी नेता केदार जाधव ने बड़ा बयान दिया. जाधव ने साफ शब्दों में कहा कि "ये मैच बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए और ये मैच खेला भी नहीं जाएगा, ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं." गौरतलब है कि केदार जाधव ने अप्रैल 2025 में बीजेपी जॉइन की थी और फिलहाल पार्टी केंद्र में सत्ता में है. एशिया कप का भारत-पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को होना तय है, लेकिन राजनीतिक तनाव और हालात को देखते हुए इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत पर सस्पेंस बना हुआ है.

केदार जाधव ने कहा, नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\