BREAKING: यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया, सांपों के जहर की तस्करी के मामले में कार्रवाई

यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि रेव पार्टी मामले में पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि रेव पार्टी में सांप का जहर इस्तेमाल करने के मामले में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. आज उन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा. बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.

इससे पहले एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम और गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक नोएडा के सर्फाबाद गांव में स्थित फार्म हाउस में उनको पूछताछ के लिए ले जाया गया है. यूट्यूबर पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है.

8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में केस दर्ज किया था. इस मामले में एल्विश यादव भी आरोपी हैं. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं.

मामला सामने आने के बाद एल्विश ने अपनी सफाई देते हुए इंस्टा पर वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था- मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं. वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\