Yoga Day 2022: ITBP के जवानों ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर किया योग, देखिए VIDEO

ITBP के जवानों द्वारा 17000 फीट की ऊंचाई पर आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग सत्र आयोजित किया गया.

सिक्किम: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP) के जवानों ने उत्तराखंड में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर एक योग सत्र का आयोजन किया. इस सत्र में बड़ी तादाद में जवानों ने हिस्सा लिया. बाद में  ITBP ने सुरक्षाकर्मियों के योग करते हुए वीडियो और तस्वीरें जारी कीं. ITBP ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया कि आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की तैयारियों के क्रम में सुरक्षाकर्मी उत्तराखंड में 17000 फीट की ऊंचाई पर योग कर रहे हैं. पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भी ITBP कर्मियों ने लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया था.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2015 से हर साल 21 जून को मनाया जाता है. इस साल दुनिया भर में 21 जून तक- ‘100 दिन, 100 शहर और 100 संगठन’ थीम पर आधारित एक अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके तहत योग कार्यक्रम, योग प्रदर्शन, कार्यशालाएं और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\