मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) दिल्ली पहुंचे हैं. जहां पर वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई है. मुलाक़ात के बाद चौहान ने कहा कि पार्टी जो भूमिका तय करेगी उस भूमिका को निभाऊंगा. चौहान ने कहा कि मै अपने बारे में सोचता ही नहीं हूं. जो किसी बड़े मिशन पर काम करता है. उसके बारे में पार्टी सोचती है. दरअसल शिवराज सिंह चौहान  के बारे में चर्चा है की पार्टी में उनकी जल्द ही भूमिका तय हो सकती है. इसको लेकर वे दिल्ली पहुंचे हैं.

बता दें कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की और चौहान के स्थान पर मोहन यादव को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई. पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने पद छोड़ते हुए कहा था कि मैं अपने लिए कुछ मांगने दिल्ली नहीं जाऊंगा, मेरे लिए इससे बेहतर मरना होगा.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)