Shraddha Murder Case: श्रद्धा की लाश को काटने के लिए हेवी शार्प कटिंग वेपन्स का इस्तेमाल, CCTV फुटेज में दिखा आफताब

पुलिस को शक है कि आफताब 18 अक्टूबर के दिन श्रद्धा के कटे हुए शव के बचे टुकड़ों को फेंकने गया था. सीसीटीवी फुटेज में आफताब तीन बार आता-जाता दिख रहा है

श्रद्धा हत्याकांड मामले (Shraddha Murder Case) में सूत्रों से जानकारी मिली है कि बॉडी काटने के लिए हेवी शार्प कटिंग वेपन्स (Heavy Sharp Cutting Weapons) का इस्तेमाल किया गया था. दिल्ली पुलिस की सख्ती से हो रही पूछताछ में आफताब (Aftab) अब सच बोलने लगा है. आफताब ने ही घर से ही कई अहम सुराग बरामद करवाए हैं.

आफताब की निशानदेही पर घर से हथियार नुमा चीज मिली है. पुलिस को शक है कि क्या इसका भी इस्तेमाल शव के टुकड़े करने में हुआ था. श्रद्धा मर्डर केस की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस को आफताब का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. इसमें आरोपी आफताब के हाथ में एक बैग दिखाई दे रहा है.

पुलिस को शक है कि आफताब 18 अक्टूबर के दिन श्रद्धा के कटे हुए शव के बचे टुकड़ों को फेंकने गया था. सीसीटीवी फुटेज में आफताब तीन बार आता-जाता दिख रहा है. दिल्ली पुलिस को अबतक श्रद्धा के शव के 13 टुकड़े मिल चुके हैं. हालांकि, पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है और न ही उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\