Shraddha Murder Case के आरोपी आफ़ताब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी

दिल्ली की एक अदालत ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को न्यायिक हिरासत में भेजा.

दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case)के आरोपी आफ़ताब (Aftab) को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश किया गया. बताया जा रहा है कि प्री नार्को मेडिकल टेस्ट के अम्बेडकर हॉस्पिटल लाए गए आफताब को अस्पताल से ही कोर्ट में पेश किया गया. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आफ़ताब को 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है. आफताब को आज ही दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा जाएगा. Shraddha Murder Case: श्रद्धा की लाश को काटने के लिए हेवी शार्प कटिंग वेपन्स का इस्तेमाल, CCTV फुटेज में दिखा आफताब

मुंबई से आकर श्रद्धा वॉल्कर आफताब के साथ दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में लिव इन में रह रही थी. आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी.

आफताब के मुताबिक, श्रद्धा उस पर शादी को लेकर दबाव डाल रही थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए. उसने टुकड़ों को रखने के लिए एक फ्रिज भी खरीदा था.

आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था. वह रोज रात में शव के टुकड़े को महरौली स्थित जंगल में फेंकने जाता था. उसने ऐसा करीब 20 दिन तक किया.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\