Maharashtra Curfew: मुंबई में सब्जी के दाम सुनकर राखी सावंत के छूटे पसीने, कहा- लूट रहे हैं
राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो सब्जी वालों पर बरसती दिखाई दे रही है. राखी के मुताबिक सब्जी के भाव इतने बढ़ गए है. ये एक तरह की लूट है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना अपने चरम पर है. मुंबई में भी हालात अच्छे नहीं है. कोरोना के डर से लोगों को घर पर रहने की अपील की जा रही है. इस बीच बिग बॉस फेम राखी सावंत सब्जी खरीदने जब मार्किट पहुंची तो दाम सुनकर उनके होश उड़ गए. जिसके बाद वो बिना सब्जी खरीदे ही घर चली गई. राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो सब्जी खरीदती दिखाई दे रही हैं. लेकिन जैसे ही सब्जी वाला सब्जी की कुल कीमत बताता है तो राखी के होश उड़ जाते हैं. जिसके बाद वो बिना सब्जी लिए ही कार में बैठ जाती हैं.
राखी वीडियो में कहती हैं कि 1600 की सब्जी भला इतने भाव कैसे हो सकते हैं. आप मुझे लूट रहे हैं. जिसके वो मीडिया के कैमरों पर कहती है कि उन्हें लूटा जा रहा है. जिसके बाद वो कार में बैठकर निकल जाती है.
दरअसल इससे पहले राखी सावंत मीडिया के सामने स्पॉट होती है. जिसके बाद वो सभी से पूछती है कि अच्छी सब्जी कहां मिलेगी. एक्ट्रेस का ये वीडियो भी तेजी वायरल हो रहा है.
आपको बता दे कि राखी सावंत अपने बेबाक बयान के लिए हमेशा ही जानी जाती हैं. लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने सब्जी के भाव को लेकर विरोध जताया है वो सबके कान खड़े करता है. हालांकि राखी ने कितनी सब्जी ली थी. ये कह पाना मुश्किल है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)