VIDEO: बेंगलुरु में Zepto डिलीवरी बॉय ने ग्राहक पर किया ताबड़तोड़ हमला, सिर की हड्डी टूटी, वीडियो वायरल

बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक Zepto डिलीवरी बॉय ने गलत एड्रेस को लेकर एक ग्राहक पर हमला कर दिया. इस झगड़े में ग्राहक को गंभीर चोटें आई हैं, और यह पूरी घटना इलाके के एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.

क्या है मामला?

यह घटना 21 मई को बेंगलुरु के बसवेश्वर नगर में हुई. वीडियो में देखा गया कि Zepto का डिलीवरी बॉय, जिसकी पहचान विष्णुवर्धन के रूप में हुई है, ग्राहक शशांक के साथ मारपीट कर रहा है. शुरुआत में एक महिला डिलीवरी बॉय से बात करती दिखाई देती है और उसके बाद वह पार्सल लेकर अंदर चली जाती है. फिर शशांक बाहर आता है और डिलीवरी बॉय से बहस करने लगता है. बहस इतनी बढ़ जाती है कि डिलीवरी बॉय शशांक पर हमला कर देता है.

वीडियो में क्या दिखा?

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय ने शशांक को बार-बार घूंसे मारे. शशांक के परिवार वाले बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन आरोपी नहीं रुकता. झगड़े के दौरान शशांक ने आरोपी की बाइक की नंबर प्लेट का फोटो खींचने की कोशिश की, तभी एक महिला आकर बाइक छीन लेती है.

पीड़ित को आई गंभीर चोटें

शशांक ने बताया कि हमले में उसकी निचली पलक की हड्डी टूट गई है और सिर की हड्डी में फ्रैक्चर आया है. डॉक्टरों ने कहा है कि अगर एक हफ्ते में हालत नहीं सुधरी तो सर्जरी करनी पड़ सकती है.

Zepto ने क्या कहा?

घटना के बाद Zepto ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा, “हमें इस घटना पर खेद है. हम पीड़ित के संपर्क में हैं और पूरी मदद करेंगे. इस तरह की घटनाएं हमारी नीतियों के खिलाफ हैं और हम उचित कार्रवाई कर रहे हैं.”

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

बसवेश्वरनगर पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी डिलीवरी बॉय की तलाश शुरू कर दी गई है.