Viral Video:नियमों का खुलेआम उल्लंघन! कानपुर में युवक ने सड़क पर बनाई रील, डांस करते हुए वीडियो आया सामने, पुलिस मौके से रही नदारद
Credit-(X,@AbhayAw34328400)

Viral Video: जल्द से जल्द फेमस होने के लिए लोग कुछ भी कर रहे है. रील बनाने का क्रेज तो लोगों में ऐसा चढ़ गया है कि लोग इसके लिए सार्वजनिक जगहों पर भी तमाशा कर रहे है और वहांपर भी रील बना रहे है.कानपुर से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जहांपर एक युवक बीच सड़क से लेकर अलग अलग जगहों पर डांस करते हुए रील बना रहा है और लोग इस युवक को देख रहे है.

इस दौरान किसी भी जगह पर पुलिस या फिर ट्रैफिक पुलिस दिखाई नहीं दी. इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @AbhayAw34328400 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video: प्रभु आ रहे है! कानपुर में रील बनाने के लिए युवक युवती ने की हदें पार, सड़क पर बनाई अश्लील रील और भगवान का फोटो भी लगाया

युवक ने सड़क पर बनाई रील 

अलग अलग जगहों पर बनाई रील

इस युवक के इस वीडियो में देख सकते है की इसने अलग अलग जगहों पर ये रील बनाई है. एक जगह पर तो ये बीच सड़क पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग भी जमकर इसे लताड़ लगा रहे है.

पहले भी आ चुके है ऐसे वीडियो सामने

रील बनाने का क्रेज युवाओं में काफी बढ़ गया है. कानपुर से ही कई वीडियो सामने भी आएं है. कभी कभी ये युवा जल्द फेमस होने के लिए अपनी जान को खतरे में डालकर भी रील बनाते है.