साल 2019 खत्म होने में अब महज कुछ घंटे बचे है और नया साल 2020 बाहें फैलाए सभी का इंतजार कर रहा है. लेकिन साल 2019 के खत्म होने से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं. उन तमाम सुपर हॉट सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपनी हॉट तस्वीरों से इंस्टाग्राम पर धूम मचाए रखी. फिर चाहे बात मिया खलीफा की हो या एमिली रैटाकाउस्की सभी ने महज अपनी तस्वीरों से इंस्टाग्राम पर आग लगा दी. इन सेलेब्स की हॉट तस्वीरें देखने के लिए फैंस भी बेताब रहते थे. क्योंकि ये सभी सेलेब्स कभी बिकिनी तो कभी न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर सभी को क्रेजी बनाती रही हैं. तो चलिए ऐसे में नजर डालते हैं इंस्टाग्राम पर धूम मचाने वाली 5 हॉट सेलेब्स पर. जिन्होंने साल 2019 में सबसे ज्यादा हंगामा मचाया.
डेमी रोज
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है डेमी रोज (Demi Rose) का. अपने सुपर हॉट सेक्सी फिगर से डेमी रोज फैंस की धड़कने रोक देती है. यही वजह है कि वो जैसे ही इंस्टाग्राम तस्वीरें पोस्ट करती थी फैंस उसे देखने के लिए कूद पड़ते थे. तो वहीं डेमी रोज ने अपने थाईलैंड ट्रिप के दौरान इनफिनिटी पूल में बैठकर एक के बाद एक कई न्यूड तस्वीरें शेयर कर हल्ला मचा दिया था.
View this post on Instagram
एमिली रैटाकाउस्की
डेमी रोज की तरह ही एमिली रैटाकाउस्की (Emily Ratajkowski) का जलवा भी इस साल इंस्टाग्राम पर भी खूब दिखाई दिया. लेकिन एमिली की जिस तस्वीर ने सबसे ज्यादा सनसनी मचाई वो थी शोर्ट सूट एंड स्कर्ट वाली तस्वीर. जिसे देख फैंस दीवाने हो उठे.
View this post on Instagram
बेला थ्रोन
XXX Pornhub से नाता रखने वाली बेला थ्रोन (Bella Thorne) इस एक्ट्रेस की भी इंस्टाग्राम पर खूब धूम दिखाई दी. दरअसल बेला थ्रोन तब खबरों में आ गई जब एक शख्स ने उनकी प्राइवेट तस्वीरों को लीक करने की धमकी दी. तब बेला ने खुद ही अपनी कई न्यूड तस्वीरें शेयर कर खबरें बना दी.
View this post on Instagram
मिया खलीफा
पोर्न हब की नामी एक्ट्रेस मिया खलीफा (Mia Khalifa) का जलवा भी इस इंस्टाग्राम पर खूब दिखाई दिया. मिया अपने फैंस को कई तस्वीरें शेयर कर उन्हें ट्रीट दनी जैसा फिल कराती रही.
View this post on Instagram
कायली जेनर
कायली जेनर (Kylie Jenner) उन सेलेब्स में हैं जो पूरे साल इंस्टाग्राम पर राज करती रही. उनकी हर एक तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल हो जाती थी. ऐसा क्यों होता था इसका अंदाजा आपको उनका एकाउंट देखकर ही समझ आ जाएगा.
View this post on Instagram
तो ये तो 5 सबसे Hottest सेलिब्रिटीज जिन्होंने साल 2019 में इंस्टाग्राम पर अपनी मौजूदगी से फैंस को क्रेजी बना दिया.