XVideos, Pornhub.com और XNXX.com को मिलते हैं Amazon और Netflix से भी ज्यादा मासिक विजिटर्स! ये आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान

पोर्नहब, एक्स वीडियोज और एक्सएनएक्सएक्स की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही आप ये बात जानकर दंग रह जाएंगे कि लोग इन वेबसाइट्स पर अन्य पॉपुलर वेबसाइट्स के मुकाबले ज्यादा विजिट करते हैं.

पोर्नहब लोगो (Photo Credits: Instagram)

XVideos, Pornhub.com and XNXX.com Get More Monthly Visitors Than Amazon and Netflix: पोर्नहब, एक्स वीडियोज और एक्सएनएक्सएक्स की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही आप ये बात जानकर दंग रह जाएंगे कि लोग इन वेबसाइट्स पर अन्य पॉपुलर वेबसाइट्स के मुकाबले ज्यादा विजिट करते हैं. एक तरफ जहां अमेजन (Amazon) और नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अपना पसंदीदा कंटेंट देखकर लोग अपना टाइम स्पेंड करते हैं वहीं पोर्नसाइट पर लोग अपना ज्यादा समय बिताते हैं.

द फास्ट होस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को सोच के विपरीत लोग इन एडल्ट साइट्स पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं. नेटफ्लिक्स की पॉपुलैरिटी विश्व के कई देशों में है और इसी के साथ अमेजन भी कई देशों में सक्रीय है. अपनी सुविधाओं के लिए ये दोनों ही जाने जाते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा विजिट किया जा रहे आंकड़ों के अनुसार, पोर्न साइट्स ने ऑनलाइन ट्रैफिक के मामले में इन सबको मात दे दिया है.

XVideos, Pornhub.com और XNXX.com ने टॉप 10 साइट्स की लिस्ट में अपना दर्ज करा लिया है. यहां XVideos को प्रति माह 3.142 बिलियन व्यूज मिलते हैं तो वहीं Pornhub को 2.848  बिलियन व्यूज मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: Poonam Pandey Nude Video: पोर्न वीडियोज भी पानी मांगने लगेंगे पूनम पांडे के इस लेटेस्ट वीडियो को देखने के बाद

इसके बाद XVideos को प्रति माह 2.404 बिलियन व्यूज मिलते हैं. इन तीनों की एडल्ट साइट्स ने अमेजन (2.292 व्यूज) और नेटफ्लिक्स (2.211) को मात दे दिया है. इसके अलावा गूगल ने 78.552 व्यूज के साथ विश्व के सबसे ज्यादा विजिट किया साइट पर अपनी जगह कायम रखी है.

इसके बाद यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक भी काफी ज्यादा व्यूअरशिप हासिल करते हैं. चाइनीज सर्च इंजन Baidu.com इनमें नंबर. 4 पर है.

Share Now

संबंधित खबरें

\