VIDEO: नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में लड़कियों के बीच हुई WWE जैसी फाइट, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस
यूपी के नोएडा में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से दो लड़कियों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कॉलेज की कैंटीन में दोनों लड़कियां आपस में हाथापाई कर रही हैं.
Amity University Viral Video: यूपी के नोएडा में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से दो लड़कियों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कॉलेज की कैंटीन में दोनों लड़कियां आपस में हाथापाई कर रही हैं. वे एक-दूसरे को धक्का देती और लात-घूंसे चला रही हैं. एक लड़की दूसरी को टेबल पर धकेलती है. इसके बाद दोनों जमीन पर गिर पड़ते हैं. इस दौरान कॉलेज के अन्य लड़कें उन्हें शांत कराने के बजाय फाइट का मजे ले रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंट में वह जोर-जोर से शोर मचाते दिख रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और एमिटी यूनिवर्सिटी की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है.
एमिटी यूनिवर्सिटी में दो लड़कियों के बीच जमकर मारपीट
पुलिस का कहना है कि दोनों छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद बात बिगड़ गई और दोनों ने मारपीट कर ली. इस घटना में शामिल लड़कियों की पहचान करने और उचित कार्रवाई करने के लिए वीडियो की जांच की जा रही है. झगड़े के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है. विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय कर उचित कार्रवाई की जा रही है.