TikTok Video के बैकग्राउंड में महिला को दिखी रहस्यमय आकृति, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को टिकटॉक वीडियो पर रहस्यमय आकृति नजर आई, जिसे देख मानों उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. Kayleigh Corby नाम की एक महिला जो दो बच्चों की मां है, उसके होश उस वक्त उड़ गए जब उसने अपने टिकटॉक वीडियो में एक रहस्यमय आकृति देखी.

वायरल Anita Ram|
TikTok Video के बैकग्राउंड में महिला को दिखी रहस्यमय आकृति, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान
टिकटॉक वीडियो में दिखी रहस्यमय आकृति (Photo Credits: YouTube)

TikTok Video: भारत में भले ही टिकटॉक (TikTok) बैन हो गया है, लेकिन दुनिया के अधिकांश देशों में इसका इस्तेमाल यूजर्स द्वारा किया जा रहा है. मजेदार वीडियो और एंटरटेनिंग कंटेट्स से लोगों का मनोरंजन करने के लिए टिकटॉक को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म माना जाता है. इस प्लेटफॉर्म पर आए दिन नए और एंटरटेनिंग वीडियोज (Entertaining Videos) की भरमार लगी रहती है. इस बीच एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) पर रहस्यमय आकृति नजर आई, जिसे देख मानों उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. Kayleigh Corby नाम की एक महिला जो दो बच्चों की मां है, उसके होश उस वक्त उड़ गए जब उसने अपने टिकटॉक वीडियो में एक रहस्यमय आकृति (Mysterious Figure) देखी.

कॉर्बी ने कहा कि उन्होंने टिकटॉक के लिए एक छोटा सा वीडियो बनाया. इस दौरान उसके बच्चे घर में सो रहे थे. दरअसल, उस रात 33 वर्षीय महिला के घर पर उसके बच्चों के अलावा और कोई नहीं था. जब कॉर्बी के दोस्त ने महिला का वीडियो देखा तो उसे वीडियो के बैकग्राउंड में एक रहस्यमय आकृति नजर आई. जब दोस्त ने इसके बारे में कॉर्बी को बताया तो महिला ने इस वीडियो को फिर से देखा, जिसे देख उसके होश उड़ गए. यह भी पढ़ें: Scary Photos: अपनी पोती के बिस्तर के पास रहस्यमय आकृति देख महिला के उड़े होश, हैरान करने वाली तस्वीरें हुईं वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में महिला के दाहिने कंधे के पीछे एक व्यक्ति सिल्हूट के रूप में दिखाई दे रहा था. यह आकृति दूसरे कमरे से रोशन होती दिख रही थी. महिला की मानें तो वह अपने किचन में खड़ी होकर टिकटॉक वीडियो बना रही थी. महिला का ध्यान वीडियो रिकॉर्डिंग पर था, लेकिन उसके दोस्त ने इस बात को नोटिस किया और बताया कि उसके पीछे कोई है. वीडियो को दोबारा देखने के बाद कॉर्बी काफी घबरा गईं और उन्होंने अपने माता-पिता को अपने साथ रहने के लिए बुला लिया.

TikTok Video के बैकग्राउंड में महिला को दिखी रहस्यमय आकृति, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को टिकटॉक वीडियो पर रहस्यमय आकृति नजर आई, जिसे देख मानों उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. Kayleigh Corby नाम की एक महिला जो दो बच्चों की मां है, उसके होश उस वक्त उड़ गए जब उसने अपने टिकटॉक वीडियो में एक रहस्यमय आकृति देखी.

वायरल Anita Ram|
TikTok Video के बैकग्राउंड में महिला को दिखी रहस्यमय आकृति, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान
टिकटॉक वीडियो में दिखी रहस्यमय आकृति (Photo Credits: YouTube)

TikTok Video: भारत में भले ही टिकटॉक (TikTok) बैन हो गया है, लेकिन दुनिया के अधिकांश देशों में इसका इस्तेमाल यूजर्स द्वारा किया जा रहा है. मजेदार वीडियो और एंटरटेनिंग कंटेट्स से लोगों का मनोरंजन करने के लिए टिकटॉक को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म माना जाता है. इस प्लेटफॉर्म पर आए दिन नए और एंटरटेनिंग वीडियोज (Entertaining Videos) की भरमार लगी रहती है. इस बीच एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) पर रहस्यमय आकृति नजर आई, जिसे देख मानों उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. Kayleigh Corby नाम की एक महिला जो दो बच्चों की मां है, उसके होश उस वक्त उड़ गए जब उसने अपने टिकटॉक वीडियो में एक रहस्यमय आकृति (Mysterious Figure) देखी.

कॉर्बी ने कहा कि उन्होंने टिकटॉक के लिए एक छोटा सा वीडियो बनाया. इस दौरान उसके बच्चे घर में सो रहे थे. दरअसल, उस रात 33 वर्षीय महिला के घर पर उसके बच्चों के अलावा और कोई नहीं था. जब कॉर्बी के दोस्त ने महिला का वीडियो देखा तो उसे वीडियो के बैकग्राउंड में एक रहस्यमय आकृति नजर आई. जब दोस्त ने इसके बारे में कॉर्बी को बताया तो महिला ने इस वीडियो को फिर से देखा, जिसे देख उसके होश उड़ गए. यह भी पढ़ें: Scary Photos: अपनी पोती के बिस्तर के पास रहस्यमय आकृति देख महिला के उड़े होश, हैरान करने वाली तस्वीरें हुईं वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में महिला के दाहिने कंधे के पीछे एक व्यक्ति सिल्हूट के रूप में दिखाई दे रहा था. यह आकृति दूसरे कमरे से रोशन होती दिख रही थी. महिला की मानें तो वह अपने किचन में खड़ी होकर टिकटॉक वीडियो बना रही थी. महिला का ध्यान वीडियो रिकॉर्डिंग पर था, लेकिन उसके दोस्त ने इस बात को नोटिस किया और बताया कि उसके पीछे कोई है. वीडियो को दोबारा देखने के बाद कॉर्बी काफी घबरा गईं और उन्होंने अपने माता-पिता को अपने साथ रहने के लिए बुला लिया.

Abhinav Arora Viral Video: 'भारत के सबसे युवा आध्यात्मिक प्रवक्ता' कभी 'फालूदा एक्सप्रेस' आइसक्रीम विज्ञापन में आए थे नजर, अभिनव अरोड़ा के पुराने क्लिप्स हुए वायरल
वायरल

Abhinav Arora Viral Video: 'भारत के सबसे युवा आध्यात्मिक प्रवक्ता' कभी 'फालूदा एक्सप्रेस' आइसक्रीम विज्ञापन में आए थे नजर, अभिनव अरोड़ा के पुराने क्लिप्हस्यमय आकृति नजर आई, जिसे देख मानों उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. Kayleigh Corby नाम की एक महिला जो दो बच्चों की मां है, उसके होश उस वक्त उड़ गए जब उसने अपने टिकटॉक वीडियो में एक रहस्यमय आकृति (Mysterious Figure) देखी.

कॉर्बी ने कहा कि उन्होंने टिकटॉक के लिए एक छोटा सा वीडियो बनाया. इस दौरान उसके बच्चे घर में सो रहे थे. दरअसल, उस रात 33 वर्षीय महिला के घर पर उसके बच्चों के अलावा और कोई नहीं था. जब कॉर्बी के दोस्त ने महिला का वीडियो देखा तो उसे वीडियो के बैकग्राउंड में एक रहस्यमय आकृति नजर आई. जब दोस्त ने इसके बारे में कॉर्बी को बताया तो महिला ने इस वीडियो को फिर से देखा, जिसे देख उसके होश उड़ गए. यह भी पढ़ें: Scary Photos: अपनी पोती के बिस्तर के पास रहस्यमय आकृति देख महिला के उड़े होश, हैरान करने वाली तस्वीरें हुईं वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में महिला के दाहिने कंधे के पीछे एक व्यक्ति सिल्हूट के रूप में दिखाई दे रहा था. यह आकृति दूसरे कमरे से रोशन होती दिख रही थी. महिला की मानें तो वह अपने किचन में खड़ी होकर टिकटॉक वीडियो बना रही थी. महिला का ध्यान वीडियो रिकॉर्डिंग पर था, लेकिन उसके दोस्त ने इस बात को नोटिस किया और बताया कि उसके पीछे कोई है. वीडियो को दोबारा देखने के बाद कॉर्बी काफी घबरा गईं और उन्होंने अपने माता-पिता को अपने साथ रहने के लिए बुला लिया.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel