नहीं था सरोगेट मदर पर भरोसा, महिला ने भाई के बच्चे को दिया जन्म
ब्रिटेन के कुम्ब्रिया की रहनेवाली 27 वर्षीय चैपल कूपर ने अपने भाई के बच्चे को जन्म दिया. चैपल ने शुक्रवार डिलीवरी से 15 दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया, जिसका वजन पांच पाउंड था. दरसल कूपर के भाई गे रिलेशनशिप में थे. जिसकी वजह से वो बच्चा पैदा नहीं कर सकते थे. इसलिए वो सरोगेट मदर ढूंढ रहे थे. चैपल के भाई स्कॉट स्टीफेंसन और उनके पार्टनर माइकल स्मिथ काफी वक्त से सरोगेट मदर की खोज में थे
ब्रिटेन के कुम्ब्रिया की रहनेवाली 27 वर्षीय चैपल कूपर ने अपने भाई के बच्चे को जन्म दिया. चैपल ने शुक्रवार डिलीवरी से 15 दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया, जिसका वजन पांच पाउंड था. दरसल कूपर के भाई गे रिलेशनशिप में थे. जिसकी वजह से वो बच्चा पैदा नहीं कर सकते थे. इसलिए वो सरोगेट मदर ढूंढ रहे थे. चैपल के भाई स्कॉट स्टीफेंसन और उनके पार्टनर माइकल स्मिथ काफी वक्त से सरोगेट मदर की खोज में थे, इस बारे में उन्होंने एक स्कॉट से बात भी की थी और दिन भर उससे बात करने के बाद होनेवाले संभावित नुक्सान की लिस्ट भी बनाई. लेकिन किसी पर भरोसा करना बहुत मुश्किल था और सरोगेसी भी बहुत महंगी थी. कूपर ने जब सरोगेसी व अडॉप्शन में होने वाली मुश्किलों और खर्च के बारे में जाना तो खुद ही बायोलॉजिकल मां बनने का फैसला किया. इस बारे में उन्होंने जब अपने भाई के सामने ये प्रस्ताव रखा तो उन्हें इस बात का विश्वास नही हुआ. फर्टिलाइजेशन के लिए माइकल के शुक्राणु और कूपर के एग सेल का इस्तेमाल किया गया. कूपर अब बेबी एलिजाबेथ की मां और आंटी भी है.
स्कॉट स्टीफेंसन ने कहा कि मेरी बहन बहुत अच्छी इंसान है, “मैंने देखा कि वह डिलीवरी के दौरान शारीरिक दर्द से गुजर रही थी और डिलीवरी के बाद उनकी बहन ने 'हार्पर से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया है' उन्होंने कहा माइकल और मैं पूरी तरह से बच्ची के कानूनी माता-पिता होंगे. चैपल बच्ची की देखभाल करेंगी लेकिन कभी भी बच्ची की मां होने का दावा नहीं कर पाएंगी. चैपल भी इस डिसीजन से खुश हैं.
यह भी पढ़ें: सरोगेसी के लिए गरीब महिलाओं को बनाया जा रहा है शिकार, तो सेलिब्रिटीज के लिए बना शौक
स्कॉट स्टीफेंसन और उनके पार्टनर माइकल स्मिथ बच्ची के पैरेंट्स बनकर बहुत खुश हैं. कूपर पहले से ही एक बेटी की मां हैं. स्टीफन और उनके पार्टनर ने कूपर की बहुत तारीफ की और उन्हें सुपर ह्यूमन कहा.