महिला ने 3 साल पहले लापता हुए पति को TikTok पर खोज निकाला, किन्नरों के साथ बनाता था वीडियो

एक महिला ने टिक-टॉक के जरिए अपने लापता पति को खोज निकाला. तमिलनाडु में रहने वाला सुरेश साल 2016 में लापता हो गया और घर लौट कर नहीं आया. सुरेश की पत्नी और पूरा परिवार उसे ढूंढते रहे लेकिन वो कहीं नहीं मिला. हालांकि सुरेश के लापता होने के तीन साल बाद एक दिन उसकी पत्नी की रिश्तेदार ने टिक-टॉक पर एक वीडियो देखा. वीडियो में दिख रहा शख्स दिखने में बिल्कुल सुरेश की तरह ही था.

टिक टॉक (Photo Credits: Twitter)

छोटे वीडियो बनाने के लिए मशहूर एप टिक-टॉक (TikTok) से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला ने टिक-टॉक के जरिए अपने लापता पति को खोज निकाला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कृष्णागिरी में रहने वाला सुरेश साल 2016 में लापता हो गया और घर लौट कर नहीं आया. सुरेश की पत्नी और पूरा परिवार उसे ढूंढते रहे लेकिन वो कहीं नहीं मिला. हालांकि सुरेश के लापता होने के तीन साल बाद एक दिन उसकी पत्नी की रिश्तेदार ने टिक-टॉक पर एक वीडियो देखा. वीडियो में एक्टिंग कर रहा शख्स दिखने में बिल्कुल सुरेश की तरह ही था.

बाद में उस रिश्तेदार ने सुरेश की पत्नी को वो वीडियो दिखाया. सुरेश की पत्नी जयासुधा ने जैसे ही वह वीडियो देखा उसे भरोसा हो गया कि वीडियो वाला शख्स उसका पति ही है. उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने उस टिक-टॉक अकाउंट पर नजर रखना शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने सुरेश को होसुर से पकड़ा. पुलिस ने बताया कि सुरेश ने घर की कुछ समस्याओं की वजह से परिवार को छोड़ दिया था और होसुर में एक मिस्त्री का काम कर रहा था. यह भी पढ़ें- TikTok वीडियो के लिए गोरखपुर में 2 लड़कों ने नदी में लगाई छलांग, एक को बचाया गया

पुलिस ने आगे खुलाया करते हुए बताया कि सुरेश एक ट्रांसवुमन के साथ रिश्ते में है और टिक-टॉक वीडियों में भी वो उसके साथ है. फिलहाल पुलिस ने दोनों दंपति को समझा बुझाकर उन्हें घर भेज दिया है.

Share Now

\