स्टोर में महिला ने दिखाई हाथ की सफाई, सामान चोरी करने का उसका तरीका देख आप भी रह जाएंगे दंग (Watch Viral Video)
स्टोर में महिला ने की चोरी (Photo Credits: Rediit)

Viral Video: कई लोग किसी चीज को इतनी सफाई से चुरा लेते हैं कि पास में मौजूद दूसरे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी आए दिन चोरी (Theft) के कई मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें चोरी करने के ऐसे-ऐसे तरीके देखने को मिल जाते हैं, जो वाकई हैरान करने वाले होते हैं. चोरी करने के कुछ वीडियो मजेदार होते हैं तो कुछ हैरान करने वाले. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर हाथ की सफाई दिखाने वाली एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसके चोरी करने के अंदाज को देख आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में महिला जिस तरह से चोरी करने की कोशिश करती दिख रही है, उसे देखकर आपको हंसी भी आ जाएगी.

वायरल हो रहे वीडियो में महिला के चोरी करने का अंदाज चर्चा का विषय बन गया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला सुपरमार्केट में भारी भरकम चेनसॉ चुराने की कोशिश कर रही है. हालांकि इस दौरान उसे इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि सीसीटीवी कैमरे में उसकी सारी हरकत कैद हो रही है. महिला चेनसॉ को उठाती है, फिर अपने पैंट में रखने की कोशिश करती है, लेकिन असहज होने पर वो उस वहां से निकालकर अपने पीछे वाले हिस्से में छिपाने की कोशिश करती है, लेकिन इसमें भी कामयाब नहीं हो पाती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: ज्वेलरी शॉप में बहुत ही शातिराना अंदाज में महिला ने गहने पर किया हाथ साफ, लेकिन कुछ इस तरह से पकड़ी गई चोरी, फिर...

देखें वीडियो-

महिला काफी देर तक उस चीज को अपने कपड़ों के भीतर छुपाने की कोशिश करती है, लेकिन आकार में बड़े चेनसॉ को छिपाना काफी मुश्किल था. महिला ने उसे चुराने के कई तरीके आजमाए, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. इस वीडियो को एक रेडिट यूजर ने शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो को देख जहां लोग महिला के चोरी करने के अंदाज से हैरान नजर आए तो वहीं कई लोगों ने इस पर जमकर चटकारे भी लिए हैं.