अपने बेबी बंप को कैमरे में शूट करते समय गर्भवती महिला को कमरे में दिखी रहस्यमय काली परछाई, डरावना वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

वर्जिनिया में भी एक गर्भवती महिला ने अपने बेबी बंप को कैमरे में शूट किया, लेकिन जब उसने फिल्माएं गए वीडियो को देखा तो मानों उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. वीडियो में महिला को अपने कमरे में बिस्तर के पास एक रहस्यमय काली परछाई नजर आ रही थी, जिसे देख वो यह नहीं समझ पा रही थी कि यह क्या चीज है. इस स्नैपचैट वीडियो को महिला की बहन ने रेडिट पर शेयर किया, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए.

डरावनी वीडियो (Photo Credits: Video Grab)

गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान गर्भ में पल रहे शिशु के विकास के बारे में जानने के लिए लगभग हर गर्भवती महिला (Pregnant women) उत्साहित रहती है. गर्भवती महिलाएं अपने गर्भ में शिशु के विकास को अनुभव भी करती हैं. यहां तक कि कई महिलाएं अपने गर्भावस्था के लम्हों को कैमरे में कैद भी करती हैं, ताकि वो उन यादों को संजोकर रख सकें. वर्जिनिया (Virginia) में भी एक गर्भवती महिला ने अपने बेबी बंप (Baby Bump) को कैमरे में शूट किया, लेकिन जब उसने फिल्माए गए वीडियो को देखा तो मानों उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. वीडियो में महिला को अपने कमरे में बिस्तर के पास एक रहस्यमय काली परछाई (Mysterious Black Shadow) नजर आ रही थी, जिसे देख वो यह नहीं समझ पा रही थी कि यह क्या चीज है. इस स्नैपचैट वीडियो (Snap chat Video) को महिला की बहन ने रेडिट (Reddit) पर शेयर किया, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए.

Reddit यूजर malakaijamess ने कुछ हफ्ते पहले यह वीडियो पोस्ट किया था और यूजर्स से पूछा कि इस वीडियो के बारे में उनके क्या विचार हैं? 20 सेकेंड के स्नैपचैट वीडियो क्लिप में एक गर्भवती महिला बेबी बंप के साथ नजर आ रही है. इसके साथ लिखा है- मेरा दिल वास्तव में टूट रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने बेबी बंप को कैमरे में शूट कर रही है और वीडियो के आखिर में एक रहस्यमय डरावनी परछाई दिखाई देने लगती है. यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में भूत ने की झूलकर कसरत? जानिए क्या है झांसी के इस वायरल वीडियो का मामला

देखें डरावना वीडियो-

गौरतलब है कि वीडियो को देखने के बाद रेडिट पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए पूछा है कि क्या घर में कोई और भी रहता है. इस पर Jamess ने जवाब दिया कि उसकी बहन घर पर अकेली थी. साथ ही उसने उल्लेख किया कि वह अपने प्रेमी के साथ एक बहुत पुराने घर में रह रही थी और बाद में वो दूसरी जगह शिफ्ट हुए. एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आपकी बहन ठीक है और अब उस घर में नहीं है, यह वीडियो डरावना लग रहा है.

Share Now

\