साइकिल चला रही युवती से जब अचानक आ टकराया कंगारू, Viral Video में देखें क्या हुआ इस जोरदार टक्कर का नतीजा
कई लोग प्रकृति और जंगलों के आस-पास सैर सपाटे का आनंद लेने के लिए पहुंच जाते हैं, जहां उनका सामना किसी जानवर से हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साइकिल चला रही युवती से अनाचक एक कंगारू टकरा जाता है. उनकी जोरदार टक्कर का नतीजा यह होता है कि युवती चलती साइकिल से जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ती है.
Viral Video: जंगलों की अंधाधुंध कटाई के चलते हरे-भरे जंगल (Forest) नष्ट होते जा रहे हैं और उसकी जगह पर कांक्रीट के घने जंगल बसते जा रहे हैं. जंगलों की लगातार हो रही कटाई के चलते जंगली जानवरों (Wild Animals) का जीवन संकट में पड़ गया है. कई बार ये जानवर जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं और इंसानों को नुकसान पहुंचा जाते हैं. जबकि कई लोग प्रकृति और जंगलों के आस-पास सैर सपाटे का आनंद लेने के लिए पहुंच जाते हैं, जहां उनका सामना किसी जानवर से हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साइकिल (Cycle) चला रही युवती से अनाचक एक कंगारू (Kangaroo) टकरा जाता है. उनकी जोरदार टक्कर का नतीजा यह होता है कि युवती चलती साइकिल से जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ती है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- रास्ते का अधिकार किसके पास है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 15.9K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 118 रीट्वीट और 936 लाइक्स मिले हैं. कैप्शन में पूछे गए सवाल का सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में जवाब दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: कीचड़ में फंसे गैंडे का शिकार करने के इरादे से तीन शेरों ने किया हमला, आगे जो हुआ उसे देख दंग रह जाएंगे आप (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है दो लोग साइकिल चला रहे हैं. एक युवक पीछे है, जबकि एक युवती आगे साइकिल चला रही है. खाली सड़क के दोनों तरफ जंगल दिखाई दे रहा है और साइकिल चलाते समय अचानक से एक कंगारू तेज रफ्तार में आता है और सड़क पार करके दूसरी तरफ जाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी वो साइकिल चला रही युवती से टकरा जाता है. कंगारु से मिले जोरदार टक्कर के चलते युवती धड़ाम से जमीन पर गिर जाती है.