Wardrobe Malfunction: इवेंट के दौरान ड्रेस से बाहर निकला Charlie XCX का एक Breast, फिर किया ये
ऑस्ट्रेलियाईं पुरस्कार समारोह के वर्चुअल प्रेजेंटेशन के दौरान चार्ली ने अपने पोशाक की ऐसी नुमाइश की कि उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. इवेंट के दौरान उनका एक बूब ड्रेस से बाहर निकल गया, जिसके बाद चार्ली ने फौरन उसे अपने हाथों से कवर किया. उन्होंने खुद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Wardrobe Malfunction: एआरआईए म्यूजिक अवार्ड्स (ARIA Music Awards) में चार्ली एक्ससीएक्स (Charli XCX) को वॉर्डरोब मालफंक्शन (Wardrobe Malfunction) के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. हालांकि वो चाहतीं तो इस घटना को गुप्त रख सकती थीं, लेकिन वो खुद ही इस घटना के वीडियो को शेयर कर रही हैं. दरअसल, पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाईं पुरस्कार समारोह (Australian Awards Ceremony) के वर्चुअल प्रेजेंटेशन के दौरान चार्ली ने अपने पोशाक की ऐसी नुमाइश की कि उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. इवेंट के दौरान उनका एक बूब (Boob) ड्रेस से बाहर निकल गया, जिसके बाद चार्ली ने फौरन उसे अपने हाथों से कवर किया.
बताया जा रहा है कि वो इस सेगमेंट को प्री-टेप कर रही थीं, ऐसे में वार्डरोब मालफंक्शन (Wardrobe Malfunction) को वास्तव में छुपाया जा सकता था, लेकिन उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने का फैसला किया.
देखें तस्वीर-
चार्ली ने इंस्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जस्टिन बीबर (Justin Bieber) और द किड लेरोई (The Kid LAROI) का विजेता के तौर पर नाम लेते हुए कैप्शन लिखा है- बधाई हो दोस्तों. चार्ली ने इस वीडियो को पूरे एक टेक में बनाया और आखिर में जब उन्होंने अपना हाथ नीचे किया तो उनका एक ब्रेस्ट कपड़े से बाहर आ गया, जिसे उन्होंने फौरन अपने हाथों से कवर किया.
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि चार्ली के इस वॉर्डरोब मालफंक्शन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस घटना से भले ही चार्ली शर्मिंदा हुईं, लेकिन अगले ही पल वो मुस्कुराने लगीं. इस वीडियो को शेयर करके उन्होंने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की है.