Viral Video: दृष्टिबाधित महिला पहली बार मिली पोते से, मिलने के बाद आंखों से झरने लगे आंसू, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

नवजात शिशु को गोद में लेने का एहसास अनमोल होता है. इस ख़ुशी को कोई भी शब्दों में बयां नहीं कर सकता है, लेकिन आंसू सब कुछ कह देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दृष्टिबाधित महिला पहली बार अपने पोते को हाथ में लेती है और उसे लेने के बाद लगतार रोने लगती है....

दृष्टीबाधित महिला पहली बार मिली पोते से (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: नवजात शिशु को गोद में लेने का एहसास अनमोल होता है. इस ख़ुशी को कोई भी शब्दों में बयां नहीं कर सकता है, लेकिन आंसू सब कुछ कह देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दृष्टिबाधित महिला पहली बार अपने पोते को हाथ में लेती है और उसे लेने के बाद लगतार रोने लगती है. अपने पोते से मिलने के बाद महिला के आंसू थमने का नाम ही नहीं लेते हैं. गुड न्यूज मूवमेंट द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया, वीडियो की शुरुआत एक शख्स से होती है जो एक छोटे बच्चे को अपनी गोद में लिए हुए गेट के अंदर एंट्री लेता है और शख्स की मां जैसे ही बच्चे को गोद में लेती हैं उनकी भावनाएं फूंट पड़ती है और उनके आंसू बहने लगते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: दादी को सरप्राइज देने के लिए पोती ने की 3,500 मील की यात्रा, सालों बाद ग्रैंड डॉटर से मिलने के बाद हुई इमोशनल

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है,'नेत्रहीन दादी पहली बार अपने पोते से मिलती है! "मेरी मां अंधी है और मेरे भाई ने उनसे कहा कि वह उनके जन्मदिन के लिए कुछ फूल ला रहा है." वह बच्चे को पकड़ती है और कहती है कि यह क्या है? बच्चे को छूते ही उन्हें समझ आ जाता है कि वह उनका पोता है. महिला my love कहकर गले लगा लेती है.

देखें वीडियो:

एक दिन पहले शेयर किए गए वीडियो को अब तक 81 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और यह लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और वीडियो देख लोग इमोशनल हो रहे हैं. जहां कुछ लोग वीडियो देखकर बहुत खुश हुए, वहीं अन्य ने लिखा कि बातचीत कितनी अद्भुत थी.

Share Now

\