Viral Video: अपनी आंखों के साथ गलती से महिला ने कर दिया ऐसा खिलवाड़, जाना पड़ गया अस्पताल

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने गलती से अपनी आंखों के साथ ऐसा खिलवाड़ कर लिया, जिसके चलते उसे अस्पताल जाना पड़ गया. दरअसल, महिला ने आई ड्रॉप की जगह गलती से नेल ग्लू डाल लिया, जिसके चलते उसकी आंखें चिपक गई.

वायरल Anita Ram|
Viral Video: अपनी आंखों के साथ गलती से महिला ने कर दिया ऐसा खिलवाड़, जाना पड़ गया अस्पताल
महिला ने आंखों से किया खिलवाड़ (Photo Credits: X)

Viral Video: कई बार लापरवाही के चलते लोग अपना ही नुकसान कर बैठते हैं और उन्हें इसका खामियाजा भी भगुतना पड़ता है, इसलिए कहा जाता है कि किसी भी काम को करते समय सावधानी बरतनी जरूरी होती है. सोशल मीडिया पर भी लापरवाही के चलते होने वाले हादसों से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला (Woman) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसने गलती से अपनी आंखों (Eyes) के साथ ऐसा खिलवाड़ कर लिया, जिसके चलते उसे अस्पताल जाना पड़ गया. दरअसल, महिला ने आई ड्रॉप (Eye Drop) की जगह गलती से नेल ग्लू (Nail Glue) डाल लिया, जिसके चलते उसकी आंखें चिपक गई.

कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला ने अपनी आंखों में गलती से नेल ग्लू डाल लिया, जिसकी वजह से उसकी एक आंख बुरी तरह से चिपक गई. जब महिला की आंखों में तेज जलन होने लगी तब उसे एहसास हुआ कि उसने बड़ी गलती कर दी. जेनिफर एवरसोल नाम की म90%E0%A4%B8%E0%A4%BE+%E0%A4%96%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A4%BC%2C+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE+%E0%A4%AA%E0%A4%A1%E0%A4%BC+%E0%A4%97%E0%A4%AF%E0%A4%BE+%E0%A4%85%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%B2 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocial-viral%2Fviral-video-woman-accidentally-messed-with-her-eyes-had-to-go-to-hospital-1942833.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">

वायरल Anita Ram|
Viral Video: अपनी आंखों के साथ गलती से महिला ने कर दिया ऐसा खिलवाड़, जाना पड़ गया अस्पताल
महिला ने आंखों से किया खिलवाड़ (Photo Credits: X)

Viral Video: कई बार लापरवाही के चलते लोग अपना ही नुकसान कर बैठते हैं और उन्हें इसका खामियाजा भी भगुतना पड़ता है, इसलिए कहा जाता है कि किसी भी काम को करते समय सावधानी बरतनी जरूरी होती है. सोशल मीडिया पर भी लापरवाही के चलते होने वाले हादसों से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला (Woman) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसने गलती से अपनी आंखों (Eyes) के साथ ऐसा खिलवाड़ कर लिया, जिसके चलते उसे अस्पताल जाना पड़ गया. दरअसल, महिला ने आई ड्रॉप (Eye Drop) की जगह गलती से नेल ग्लू (Nail Glue) डाल लिया, जिसके चलते उसकी आंखें चिपक गई.

कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला ने अपनी आंखों में गलती से नेल ग्लू डाल लिया, जिसकी वजह से उसकी एक आंख बुरी तरह से चिपक गई. जब महिला की आंखों में तेज जलन होने लगी तब उसे एहसास हुआ कि उसने बड़ी गलती कर दी. जेनिफर एवरसोल नाम की महिला ने वीडियो शेयर कर अपने साथ इस गलती की जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Woman Cuddles with Huge Pythons: विशाल अजगर के साथ लिपटती दिखी महिला, वीडियो देख लोग शॉक में लोग

देखें वीडियो-

महिला की मानें तो ग्लू डालने के बाद उसने तेजी से आंख बंद कर ली और उसकी पलकें चिपक गईं. जब वो डॉक्टर के पास पहुंची तो उसकी हालत देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए. उन्होंने आंख की पलकों में एक दवा लगाई, लेकिन पलकें खुल नहीं सकीं, जिसके बाद बंद पलकों को खोलने के लिए डॉक्टर ने उसकी पलकों को काटने का फैसला किया, तब जाकर महिला की आंख खुल पाई.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot