Pakistani Reporter Interview Buffalo: पाकिस्तानी रिपोर्टर ने लिया भैंस का इंटरव्यू, पूछा- 'लाहौर कैसा लगा आपको?' देखें जानवर का रिएक्शन
एक पाकिस्तानी रिपोर्टर का एक मवेशी के खेत में एक भैंस का इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. नैला इनायत (Naila Inayat) नाम की पत्रकार द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो पोस्ट का कैप्शन अपने आप में हंसाने वाला है....
लाहौर: एक पाकिस्तानी रिपोर्टर का एक मवेशी के खेत में एक भैंस का इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. नैला इनायत (Naila Inayat) नाम की पत्रकार द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो पोस्ट का कैप्शन अपने आप में हंसाने वाला है. कैप्शन में लिखा है, 'अब अमीन हफीज (Amin Hafeez) के मवेशियों का इंटरव्यू किए बिना ईद क्या है. इंटरव्यू के मजेदार वीडियो में पाकिस्तानी (Pakistani) रिपोर्टर अमीन हफीज को एक भैंस (Buffalo) से सवाल करते हुए दिखाया गया है कि राजधानी लाहौर (Lahore) पहुंचने पर कैसा महसूस होता है. यह भी पढ़ें: Buffalo Dance Viral Video: मालकिन के साथ भैंस ने जमकर किया डांस, मजेदार वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
28 सेकंड के वीडियो क्लिप में हफीज सवाल करते हैं, “लाहौर कैसा लगा आपको? "लाहौर का खाना अच्छा लगा की आपके गांव का खाना अच्छा लगा?" दोनों सवालों का जवाब देते हुए भैंस को जवाब देते देखा जा सकता है. भैंस के जवाब को सुनकर सभी खुश हो रहे हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.
देखें वीडियो:
पूरे वीडियो में रिपोर्टर को भैंस के सिर को थपथपाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान लोग बैग्राउंड में खूब हंसते हैं. वीडियो को 8.2 हजार बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लाइक और रीट्वीट के अलावा यूजर्स ने इस वीडियो पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस वीडियो को देखकर किसी ने पॉजिटिव तो काफी लोगों ने नेगेटिव प्रतिक्रियाएं दी हैं.