वीडियो में स्कूल के बच्चों ने किया हैरतअंगेज कारनामा, ट्विटर पर लोगों ने कहा- 'कोई इन्हें ओलंपिक्स भेजो', देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर स्कूल के बच्चों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे हैरान कर देनेवाले करतब करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में पहले लड़का समरसॉल्‍ट करता है, उसके बाद लड़की गुलाटियां खाती हुई बड़ी ही आसानी से अपने पैरों पर लैंड कर जाती है.

करतब दिखाते बच्चे, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

सोशल मीडिया पर स्कूल के बच्चों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे हैरान कर देनेवाले करतब करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में पहले लड़का समरसॉल्‍ट करता है, उसके बाद लड़की गुलाटियां खाती हुई बड़ी ही आसानी से अपने पैरों पर लैंड कर जाती है. जैसे उसके पैर में कोई स्प्रिंग लगा हो. बच्चों के इस कारनामे को देखकर सभी हैरान हैं, लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि भारी स्कूल बैग लेने के बावजूद उन्होंने बड़ी आसानी से गुलाटियां खाई और ऐसा करते हुए उन्हें कोई तकलीफ या असहजता नहीं हुई. ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बहुत से यूजर्स का कहना है कि सरकार को इन बच्चों को सभी सुविधाएं देकर मुफ्त में ट्रेन करना चाहिए. ये भविष्य में देश का नाम करेंगे .

वायरल वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि दो बच्चे स्कूल यूनिफ़ॉर्म में घूमते हुए नजर आएंगे, उसके बाद अचानक तेजी से समरसॉल्‍ट करने लगते हैं. यहीं नहीं लड़के को धक्का देने के बाद लड़की डबल समरसॉल्‍ट करती है. ये वीडियो देखकर हम हैरान रह गए है कि,' ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे स्कूल में क्या कर रहे हैं, राष्ट्रीय खेल संगठन को इन पर ध्यान देना चाहिए. ये आगे चलकर भारत का नाम रोशन कर सकते हैं.

देखें वीडियो:

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं:

कोई इन्हें ओलंपिक भेजो:

टाइगर श्रॉफ के लिए चैलेंज:

किरेन रिजीजू और खेल मंत्रालय को किया टैग:

फ्यूचर Gymnast:

खेलेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया:

यह भी पढ़ें: 'स्पाइडरमैन' की तरह युवक ने बालकनी से लटके बच्चे की बचाई जान, VIDEO हुआ वायरल

हमारा देश प्रतिभाओं से भरा देश है, बस छिपे हुए नगीनों को तराशने की जरूरत है. भारत को विश्व चैंपियन बनाने के लिए हमें इन छिपे हुए रत्नों का सपोर्ट करना चाहिए.

Share Now

\